बेतिया चौतरवा
बारिश से बर्बाद हुईं खेती हरी सब्जियों की फसलें, दोगुनी तक बढ़ी कीमतें
चौतरवा।बिहार एवं देशभर में हो रही लगातार बारिश ने हरी सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंच गया हैं। पिछले लगभग 15 दिनों से क्षेत्र एवं जिले मे रुक-रुक कर लगातार हो रही बारिश के कारण बाहर से आनी वाली सब्जियों की आवक बाधित हो रही है। घर मे रसोई का बजट बिगड़ रहा है। रतवल पतिलार एवं चौतरवा के सब्जी व्यवसाई रघुभर साह, योगेंद्र साह ने बताया कि बरसात के कारण बाजार में सब्जी की मांग के अनुरूप उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। जैसे टमाटर और प्याज के दाम काफी बढ़ गए हैं। वही मौसम की मार से बाढ़ जैसे हालात में हजारो टन प्याज सड़ गए हैं , ट्रांसपोर्ट की बाधक के कारण पिछले दिनों महाराष्ट्र और इंदौर मे अब लगातार बारिश से परेशानी और बढ़ी है। इंदौर, महाराष्ट्र और नैनीताल से आने वाला टमाटर, सोया मेथी और हरी सब्जियां की आवक घट गई है जिससे सब्जियों के भाव बढ़ने लगे हैं।
Comments
Post a Comment