लगुनाहा कंस वध के शुभ अवसर पर मेला का आयोजन
चौतरवा।बगहा /प्रखंड के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के लगूनाहा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्री श्री 1008 श्री खाकी बाबा मंदिर परिसर में गुरुवार को कंस वध के शुभं अवसर पर विशाल मेला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कंस की विशालकाय प्रतिमा बनाई गई थी। जिसे देखने के लिए दूर दराज से आए लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही दुराचारी कंस की वध करने के लिए हाथी पर सवार भगवान श्री कृष्ण के अनरूप तथा बलराम के तीर के प्रहार से घमंडी कंस का वध किया गया। वही हांथी नें भी कंस के शरीर पर पैर से कुचल-कुचल कर मार डाला।वही दर्शकों नें जय श्री कृष्ण के नारा लगाए। भगवान श्री कृष्ण के नारों से पूरा मेला परिसर गुंजायमान रहा। मेला के अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष सुनील प्रसाद ने बताया कि यह आयोजन 40 वर्षों से होते आ रहा है तथा आगे भी होते रहेगा। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों तथा असत्य पर सत्य का विजय का संदेश फैलाने का प्रयास किया जाता है। बुराईयों पर अच्छाई की जीत हमेशा होते आया है। कंस वध तथा विशाल मेला को सफल बनाने के लिए दीपक सोनी , बालमुकुन्द यादव , शिव लोचन ठाकुर , विनय दास , राजेश्वर यादव , पपू खटिक , नंदन ठाकुर , अखिलेश दास , हरिमोहन कुमार, विनीत कुमार, आदी लोगों की सरहनीय योगदान रहा है।
चौतरवा।बगहा /प्रखंड के लगुनाहा चौतरवा पंचायत के लगूनाहा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्री श्री 1008 श्री खाकी बाबा मंदिर परिसर में गुरुवार को कंस वध के शुभं अवसर पर विशाल मेला का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कंस की विशालकाय प्रतिमा बनाई गई थी। जिसे देखने के लिए दूर दराज से आए लोगों की भीड़ जमा हो गई। वही दुराचारी कंस की वध करने के लिए हाथी पर सवार भगवान श्री कृष्ण के अनरूप तथा बलराम के तीर के प्रहार से घमंडी कंस का वध किया गया। वही हांथी नें भी कंस के शरीर पर पैर से कुचल-कुचल कर मार डाला।वही दर्शकों नें जय श्री कृष्ण के नारा लगाए। भगवान श्री कृष्ण के नारों से पूरा मेला परिसर गुंजायमान रहा। मेला के अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष सुनील प्रसाद ने बताया कि यह आयोजन 40 वर्षों से होते आ रहा है तथा आगे भी होते रहेगा। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों तथा असत्य पर सत्य का विजय का संदेश फैलाने का प्रयास किया जाता है। बुराईयों पर अच्छाई की जीत हमेशा होते आया है। कंस वध तथा विशाल मेला को सफल बनाने के लिए दीपक सोनी , बालमुकुन्द यादव , शिव लोचन ठाकुर , विनय दास , राजेश्वर यादव , पपू खटिक , नंदन ठाकुर , अखिलेश दास , हरिमोहन कुमार, विनीत कुमार, आदी लोगों की सरहनीय योगदान रहा है।
Comments
Post a Comment