कैमूर पुलिस ने छापेमारी कर 7.36 लाख रुपये
के जाली नोट बरामद की
संपादक आर सिटी न्यूज़
16 हजार का मनोरंजन बैंक लिखा हुआ मिला।
#1 लाख 20 हजार एक सौ रुपये के असली नोट भी बरामद किए गए।
#पुलिस को आने से पहले अपराधी मौका से भागने मे सफल रहे।
#पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी।
#1 लाख 20 हजार एक सौ रुपये के असली नोट भी बरामद किए गए।
#पुलिस को आने से पहले अपराधी मौका से भागने मे सफल रहे।
#पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी।
कैमूर जिला अंतर्गत चांद थाना क्षेत्र के खरौली गांव में बुधवार की सुबह छापेमारी कर 7.36 लाख रुपये के जाली नोट बरामद करने में सफलता मिली है. इसमें 7.20 लाख का जाली नोट व 16 हजार का मनोरंजन बैंक लिखा हुआ नोट है.इसके अलावा मौके से चांदी का पुराना 104 सिक्का, एक लाख 20 हजार एक सौ रुपये के असली नोट भी बरामद किए गए. हालांकि पुलिस के आने की भनक मिलते ही अपराधी भाग निकले. मामले में दो लोगों को आरोपित बनाया गया है. उनमें चांद थाना क्षेत्र के खरौली गांव के पिटू गिरी व तहसीर धोबी के नाम शामिल हैं. यह जानकारी कैमूर पुलिस कप्तान दिलनवाज अहमद ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान दी.
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के कोतवाली थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी आभूषण व्यवसायी भरत कुमार जायसवाल ने सोमवार को चांद थाने मे ठगी किए जाने की शिकायत की थी. उसने बताया कि उसके गांव का ही रहमान साह उसका दोस्त है. रहमान के लिए यूपी के चंदौली जिला का चकिया थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव का निवासी फेरी का काम करता था। संजय को को दो माह पूर्व एक व्यक्ति ने चांदी का सिक्का दिखाया और वैसे सिक्के करीब ढाई किलो होने की बात बताई. वह व्यक्ति सिक्के को सस्ते दाम पर बेचना चाह रहा था. इसके बाद फोन कर उसने नमूना के तौर पर दो चांदी का सिक्का रहमान साह को दिया. सिक्का असली था, इस पर सिक्का मंगवाने के लिए संजय को कहा गया.जिसके पास सिक्का था वह आने को तैयार नहीं हुआ. एक माह पूर्व संजय कुमार अपने गांव के दोस्त अरमान साह के साि बीस हजार रुपये लेकर कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के खरौली गांव चांदी का सिक्का लेने पहुंचा. वहां पर अरमान ने बताया कि जिसका सिक्का है वह एक ही बार में सभी सिक्का बेचाना चाह रहा है. इसके बाद सौदा 85 हजार रुपये में तय हुआ. शनिवार की शाम पांच बजे दोनों पैसा लेकर खरौली गांव पहुंचे. वहां पर एक मकान में एक महिला एवं दो व्यक्ति जिसमें एक का नाम नईम व दूसरा अधेड़ था. दूसरे व्यक्ति ने अपनी लूंगी में से चांदी का सिक्का दिखाया और 85 हजार रुपये ले लिए, लेकिन सिक्का नहीं दिया.इसके बाद उसने जाने को कह धमकी दिया कि नहीं जाओगे तो पहाड़ी से नीचे फेंक देंगे.
Comments
Post a Comment