चौकिदार के ब्यान पर हत्या मामले मे केस दर्ज ।
---- हत्यारोपियो की तलाश मे पुलिस जुटी ।
--- मृतका के पिता ने बताया प्राकृतिक मौत ।
अश्वनी सिंह/ ब्यूरो चीफ
नौतन ।। थाना क्षेत्र के बन्हौरा सोता टोला गाँव मे एक नवविवाहिता की हत्या कर शव दफनाने का मामला उजागर हुआ । पुलिस स्थानीय चौकिदार के ब्यान पर केस दर्ज कर कार्रवाई मे जुट गयी है । चौकीदार ने अपने ब्यान मे बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनको पता चला कि विगत 22 अगस्त की रात बन्हौरा सोता टोला गाँव मे नवविवाहिता की हत्या कर शव को आनन-फानन मे दफन कर दिया । मृतका बलुआ गांव के फजली मिया कि बीस वर्षीय पुत्री रुखसाना खातुन बतायी गई है । जिसकी शादी विगत कुछ महीनो पहले सोता मुशहरी बन्हौरा के हारून मिया के पुत्र दिलशाद से हुयी थी । हलांकि पुलिस को हत्या मामले मे कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया की पुलिस चौकीदार के ब्यान पर कांड अंकित करते हुए जांच व कार्रवाई मे जुट गयी । वही मृतका के पिता ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि उनकी पुत्री की तबीयत खराब चल रही थी । उसके देख रेख मे प्राकृतिक मौत हुयी । हत्या का आरोप झूठा और बेबुनियाद है ।।
---- हत्यारोपियो की तलाश मे पुलिस जुटी ।
--- मृतका के पिता ने बताया प्राकृतिक मौत ।
अश्वनी सिंह/ ब्यूरो चीफ
नौतन ।। थाना क्षेत्र के बन्हौरा सोता टोला गाँव मे एक नवविवाहिता की हत्या कर शव दफनाने का मामला उजागर हुआ । पुलिस स्थानीय चौकिदार के ब्यान पर केस दर्ज कर कार्रवाई मे जुट गयी है । चौकीदार ने अपने ब्यान मे बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उनको पता चला कि विगत 22 अगस्त की रात बन्हौरा सोता टोला गाँव मे नवविवाहिता की हत्या कर शव को आनन-फानन मे दफन कर दिया । मृतका बलुआ गांव के फजली मिया कि बीस वर्षीय पुत्री रुखसाना खातुन बतायी गई है । जिसकी शादी विगत कुछ महीनो पहले सोता मुशहरी बन्हौरा के हारून मिया के पुत्र दिलशाद से हुयी थी । हलांकि पुलिस को हत्या मामले मे कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है । थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने बताया की पुलिस चौकीदार के ब्यान पर कांड अंकित करते हुए जांच व कार्रवाई मे जुट गयी । वही मृतका के पिता ने पुलिस को आवेदन देकर बताया कि उनकी पुत्री की तबीयत खराब चल रही थी । उसके देख रेख मे प्राकृतिक मौत हुयी । हत्या का आरोप झूठा और बेबुनियाद है ।।
Comments
Post a Comment