एसडीएम ने सभी बीएलओ को वोटर सत्यापन कार्यक्रम के   तहत दिया प्रशिक्षण।


बगहा एक प्रखण्ड के सभागार भवन में गुरुवार को वोटर सत्यापन कार्यक्रम के तहत सभी बीएलओ के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।जिसका अध्यक्षता बगहा एसडीएम विजय प्रकाश मीणा ने किया।आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए एसडीएम ने  ई.वी.पी. कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि निर्वाचक को कोई परेशानी न हो इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर खोला जाएगा ।जिसके माध्यम से निर्वाचक अपने समस्या का समाधान करा सकेंगें।एसडीएम ने ईवीपी यानी वोटर सत्यापन कार्यक्रम के तहत सभी बीएलओ को ससमय कार्य सम्पादित करने का निर्देश दिया।साथ ही मोबाइल ऐप के माध्यम से वोटर स्वयं अपना नाम या अपने परिवार के अन्य सदस्यों का नाम जोड़ने, हटाने  या एक जगह संग्रहित कर सके इसका भी विधिवत जानकारी बीएलओ को आईटी सहायक अरविंद कुमार ने दिया।
एसडीएम ने बताया कि हर हालत में मतदाता सूची पूरी तरह से त्रुटिरहित हो इसका ख्याल रखना होगा। मौके पर बीडीओ शशिभूषण सुमन, बीएलओ राकेश जयसवाल ,विनोद उपाध्याय, धनेश्वर मिश्रा, अफसर अली,संजय राय,दयान्द सिंह, दिगंबर तिवारी सहित तमाम बीएलओ मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा