भाकपा माले ने  प्रखंड मुख्यालय पर किया धरना प्रदर्शन 

 जनता के बुनियादी सवालो को लेकर धरना प्रदर्शन किया  

 करगहर  रोहतास  बिहार  
प्रखंड कार्यालय के अंचल सह प्रखंड मुख्यालय  परिसर मे बुधवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया! धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक काराकाट विधान सभा तथा राज्य व केन्द्रीय नेता डा .अरूण सिंह ने कहा कि पूरे देश मे 6 लाख 8 हजार कम्पनीया बंद हो गई! देश के तमाम संसाधनो को पूंजी पतियो के हवाले किया जा रहा है! जिसके चलते देश आर्थिक मंदी के चपेट मे है! बिहार मे नितिश सरकार मे हत्या, बलात्कार, व अपराध की घटनाओ मे बेशुमार बृद्धि हुई है! केन्द्र व राज्य की गलत नितियो के चलते दलितो, अल्पसंख्यको व महिलाओ पर हमले तेजी से बढ रहे है! आगे उन्होने कहा कि सरकार सभी गरीबो को उजाड़ने से पहले बसाने की व्यवस्था करे! सभी गरीबो को 5 डिसमिल जमीन मुहैया कराये! मनरेगा के तहत साल मे 200 दिन काम तथा 600 प्लस मजदूरी देने का गारंटी करे! खाद्य सुरक्षा कानून के तहत सभी गरीबो को राशन, किरासन मुहैया कराये! शौचालय का बकाया राशि भुगतान करे! धरना प्रदर्शन मे मौजूद परमानन्द सिंह, लालमोहर राम, उमेशवर सिंह महेन्द्र मिश्रा, श्री कृष्ण राम ने संबोधित किया! धरना कि अध्यक्षता साथी चंद्रशेखर सिंह ने किया!

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा