ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को उजागर करने की जरूरत
बिहारी गौरव संघ द्वारा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित
करगहर रोहतास बिहार ।बिहारी गौरव संघ के तत्वावधान मे बुधवार को मध्य विद्यालय तोरनी के प्रांगण मे बिहार प्रतिभा सम्मान अभियान का आयोजन किया गया ।उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी ने फीता काटकर किया ।इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शहरो मे ही केवल प्रतिभा नही है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रो मे भी छुपा रूस्तम की तरह प्रतिभा है जिसे उभारने की जरूरत है ।जबतक गावो मे छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित नही किया जाएगा तबतक देश का सर्वांगीण विकास संभव नही है।संस्था की ओर से विद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण कराया गया ।शुरूआत बरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी ने की।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओ ने अपनी कला का प्रदर्शन किया ।ग्रामीण क्षेत्र के इस विद्यालय मे रोमांचक कथक नृतक देख सभी दर्शक दातो तले अंगुली दबाने लगे।सभी ने कला प्रदर्शन की भूरी भूरी सराहना की । बिहारी गौरव संघ के सदस्य विश्वजीत तिवारी (बहेरी ), अंकित चौहान (मुजफ्फरपुर), मिहिर रंजन (औरंगाबाद)ने बताया कि बिहार की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए अपने
प्रयत्नों से पर्यावरण संरक्षण तथा उन प्रतिभा को आगे प्रोत्साहित करने तथा बिहार के प्राचीन गौरव को पुनः स्थापित करने की दिशा में 1 प्रयत्न की शुरुआत तोरनी विद्यालय से की गई । निबंध लेखन एवं कथक नृत्य में भी सिम्पल कुमारी ने प्रथम, सिम्पल कुमारी द्वितीय, प्रियंका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।संगीत मे सरीता कुमारी ने प्रथम, दिव्या कुमारी द्वितीय एवं सोनम कुमारी ने तृतीय ,पेन्टिंग मे अनुराधा कुमारी ने प्रथम? , दिव्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।भाषण मे पिंकी कुमारी ने प्रथम, सिंधु कुमारी(पर्यावरण संरक्षण पर),और द्वितीय ,तृतीय छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
बिहारी गौरव संघ द्वारा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित
करगहर रोहतास बिहार ।बिहारी गौरव संघ के तत्वावधान मे बुधवार को मध्य विद्यालय तोरनी के प्रांगण मे बिहार प्रतिभा सम्मान अभियान का आयोजन किया गया ।उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी ने फीता काटकर किया ।इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शहरो मे ही केवल प्रतिभा नही है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रो मे भी छुपा रूस्तम की तरह प्रतिभा है जिसे उभारने की जरूरत है ।जबतक गावो मे छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित नही किया जाएगा तबतक देश का सर्वांगीण विकास संभव नही है।संस्था की ओर से विद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण कराया गया ।शुरूआत बरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी ने की।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओ ने अपनी कला का प्रदर्शन किया ।ग्रामीण क्षेत्र के इस विद्यालय मे रोमांचक कथक नृतक देख सभी दर्शक दातो तले अंगुली दबाने लगे।सभी ने कला प्रदर्शन की भूरी भूरी सराहना की । बिहारी गौरव संघ के सदस्य विश्वजीत तिवारी (बहेरी ), अंकित चौहान (मुजफ्फरपुर), मिहिर रंजन (औरंगाबाद)ने बताया कि बिहार की प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के लिए अपने
प्रयत्नों से पर्यावरण संरक्षण तथा उन प्रतिभा को आगे प्रोत्साहित करने तथा बिहार के प्राचीन गौरव को पुनः स्थापित करने की दिशा में 1 प्रयत्न की शुरुआत तोरनी विद्यालय से की गई । निबंध लेखन एवं कथक नृत्य में भी सिम्पल कुमारी ने प्रथम, सिम्पल कुमारी द्वितीय, प्रियंका कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।संगीत मे सरीता कुमारी ने प्रथम, दिव्या कुमारी द्वितीय एवं सोनम कुमारी ने तृतीय ,पेन्टिंग मे अनुराधा कुमारी ने प्रथम? , दिव्या ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।भाषण मे पिंकी कुमारी ने प्रथम, सिंधु कुमारी(पर्यावरण संरक्षण पर),और द्वितीय ,तृतीय छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
Comments
Post a Comment