लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा।

 लौरिया। नरकटियागंज मार्ग में 6 वें दिन भी आवागमन ठप्प है। डायवर्सन बह जाने के कारण करीब 50 मीटर तक 6 फ़ीट से अधिक गड्ढा हो गया है। टूटे डायवर्सन के गड्ढे में अभी पानी का बहाव नही है, हालांकि लोग गढ़े को पार करके मोटरसाइकिल सायकिल पार कर रहे  हैं। वहीं इस मार्ग से कोई बड़ी सवारी आ जा नहीं सकती है। संवेदक द्वारा इस मार्ग को ठीक करने की कोई पहल अभी तक नहीं की गई है। डायवर्सन को आवागमन के लिए ठीक नहीं करने की पहल राहगीरों में भारी आक्रोश है। इस मार्ग से ही मटियारिया, गोबरौरा, बहुअरवा, साठी, नरकटियागंज, गौनाहा, ठोरी आदि जगहों पर आया जाया जाता है।
इस बावत बिहार पुल निर्माण निगम के एसडीओ ने बताया कि बाढ़ से डायवर्सन का कटाव हुआ है। अभी  पानी का बहना बंद हुआ है। पानी का बहाव बृहस्पतिवार के शाम से कम हो गया है। काम शुरू कर दिया गया है उस डायवर्सन को ठीक कर जल्द ही  आवागम भी सुचारू हो जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार पानी कम होते ही बृहस्पतिवार को काम शुरू कर दिया गया है। लौरिया नरकटियागंज रोड पर परिचालन सम्भवत शुक्रवार से शुरू हो जाएगा। इसकी सूचना पूल निर्माण विभाग के जेई ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर