जगराते में देर रात तक झूमे श्रोता
बेतिया बिहार
स्थानीय रेलवे मनोरंजन भवन दूर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित विशाल भगवती जागरण में देर रात झूमते और थिरकते रहे श्रोता भक्त और जय माता दी के जयकारे से गूंजता रहा पंडाल। उक्त बातें जागरण कार्यक्रम के उद्घाटन कर्त्ता और मुख्य अतिथि जिला सचिव भोट चतुर्वेदी ने कही । सप्तमी की पावन बेला में मां दुर्गा का पट खुलना और जगराते का आयोजन भक्तों के लिए सुखद एवं यादगार पल रहा । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भोट चतुर्वेदी , ए ई एन मंटू कुमार , एस. एस एल बी राउत ...विद्युत अभियंता व दूर्गा पूजा के संयोजक प्रशांत मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। श्री सांई स्वरांजली संगम जागरण ग्रुप की शानदार प्रस्तुति का शुभारंभ गुरु वंदना से " श्री सांई स्वरांजली संगम " जागरण ग्रुप के निदेशक और युवा कवि साहित्यकार मुकुंद मुरारी राम ने किया । सुनील श्रीवास्तव के द्वारा प्रस्तुत मईया का भजन , तूने मुझे बुलाया शेरावालिए ...पर जगराते को जो ऊंचाई मिली वो काबिले तारीफ है।समिति के अध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह , उपाध्यक्ष सह संयोजक प्रशांत मिश्रा और दिनेश मंडल , सचिव मंटू कुमार , सहायक सचिव एल बी राउत और अशोक कुमार , कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार के सहयोग के बदौलत इस साल पूजा समिति ने माता रानी की मार्बल की स्थाई प्रतिमा भी स्थापित की और विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया । कई वर्षों के बाद मनोरंजन भवन में ऐसा शानदार जागरण कार्यक्रम हुआ जिसे सभी ने सराहा । श्री सांई स्वरांजली संगम जागरण ग्रुप की रिया , सपना की बेजोड़ प्रस्तुति एक अलग आकर्षण का केंद्र रहा । साथ ही गायक राजन यादव और विनय ने भी श्रोताओं को देर रात तक झुमाया । मशहूर गायक राजेश त्रिपाठी की उत्कृष्ट प्रस्तुति ने एक अलग रंग चढ़ाते हुए जागरण को ऊंचाई प्रदान की। उद्घोषक मुकुंद मुरारी राम का भक्तिमय गायन और संचालन सभी के लिए कौतूहल का विषय बना रहा जो कि गौरव की बात है।प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेन्द्र त्रिपाठी , थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने देर रात तक जागरण का आनंद लिया और पूजा समिति को बधाई और धन्यवाद दिया। मौके पर पूजा समिति सदस्य अनिल,शिवजी,विक्रम ,संजय , अशोक ,गया , मनोज ,श्यामल, अशोक सिंह , राकेश,विकास , रामाश्रय झा सहित पंडित संजय मिश्रा आदि उपाथित रहे।
बेतिया बिहार
स्थानीय रेलवे मनोरंजन भवन दूर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित विशाल भगवती जागरण में देर रात झूमते और थिरकते रहे श्रोता भक्त और जय माता दी के जयकारे से गूंजता रहा पंडाल। उक्त बातें जागरण कार्यक्रम के उद्घाटन कर्त्ता और मुख्य अतिथि जिला सचिव भोट चतुर्वेदी ने कही । सप्तमी की पावन बेला में मां दुर्गा का पट खुलना और जगराते का आयोजन भक्तों के लिए सुखद एवं यादगार पल रहा । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भोट चतुर्वेदी , ए ई एन मंटू कुमार , एस. एस एल बी राउत ...विद्युत अभियंता व दूर्गा पूजा के संयोजक प्रशांत मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। श्री सांई स्वरांजली संगम जागरण ग्रुप की शानदार प्रस्तुति का शुभारंभ गुरु वंदना से " श्री सांई स्वरांजली संगम " जागरण ग्रुप के निदेशक और युवा कवि साहित्यकार मुकुंद मुरारी राम ने किया । सुनील श्रीवास्तव के द्वारा प्रस्तुत मईया का भजन , तूने मुझे बुलाया शेरावालिए ...पर जगराते को जो ऊंचाई मिली वो काबिले तारीफ है।समिति के अध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह , उपाध्यक्ष सह संयोजक प्रशांत मिश्रा और दिनेश मंडल , सचिव मंटू कुमार , सहायक सचिव एल बी राउत और अशोक कुमार , कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार के सहयोग के बदौलत इस साल पूजा समिति ने माता रानी की मार्बल की स्थाई प्रतिमा भी स्थापित की और विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया । कई वर्षों के बाद मनोरंजन भवन में ऐसा शानदार जागरण कार्यक्रम हुआ जिसे सभी ने सराहा । श्री सांई स्वरांजली संगम जागरण ग्रुप की रिया , सपना की बेजोड़ प्रस्तुति एक अलग आकर्षण का केंद्र रहा । साथ ही गायक राजन यादव और विनय ने भी श्रोताओं को देर रात तक झुमाया । मशहूर गायक राजेश त्रिपाठी की उत्कृष्ट प्रस्तुति ने एक अलग रंग चढ़ाते हुए जागरण को ऊंचाई प्रदान की। उद्घोषक मुकुंद मुरारी राम का भक्तिमय गायन और संचालन सभी के लिए कौतूहल का विषय बना रहा जो कि गौरव की बात है।प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेन्द्र त्रिपाठी , थानाध्यक्ष उग्रनाथ झा सहित अन्य पदाधिकारियों ने देर रात तक जागरण का आनंद लिया और पूजा समिति को बधाई और धन्यवाद दिया। मौके पर पूजा समिति सदस्य अनिल,शिवजी,विक्रम ,संजय , अशोक ,गया , मनोज ,श्यामल, अशोक सिंह , राकेश,विकास , रामाश्रय झा सहित पंडित संजय मिश्रा आदि उपाथित रहे।
Comments
Post a Comment