घर घर मां का आशीर्वाद पहुंचाती है जयप्रकाश नगर की पूजा समिति
बेतिया बिहार
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ बेतिया R CITY NEWS
बेतिया नगर के डोल बाग जयप्रकाश नगर भगवती मंदिर में मां मनसा की पूजा नवरात्रि के समय श्रद्धालु बड़े ही धूमधाम से करते हैं तथा विजयादशमी के रूट मां के आशीर्वाद के रूप में मां के चरणों में समर्पित प्रसाद को घर घर जाकर पूजा समिति के युवा पहुंचाते हैं इतना ही नहीं लोगों से लिए गए सहयोग राशि को पूरी पारदर्शिता के साथ एक सूची बनाकर आम जनता के बीच प्रकाशित कर देते हैं बता देती हूं शायद ऐसी व्यवस्था जिले में पहली बार किसी पूजा समिति के द्वारा देखने को मिलती है सूत्रों की माने तो इस मंदिर में मां के पिंडी स्वरूप की पूजा की जाती है जो हजारों वर्ष पूर्व बताई जाती है यहां के लोगों का कहना है कि यहां पर मां भगवती का साक्षात निवास है कभी-कभी रात्रि में कितने लोगों को मां से प्रत्यक्ष है दर्शन भी हो गए हैं अब शायद इस मंदिर का कायापलट होने वाला है तभी तो वन विभाग द्वारा डोल बाप को बुद्धा पार्क तथा इस मंदिर को भव्य बनाने का निर्णय लिया गया है आने वाले समय में यह मंदिर पूरे जिले में शायद ख्याति प्राप्त मंदिर बन जाएगा वही नवरात्र के समय उक्त मंदिर में अपने इच्छा पूरी करने के लिए आशीर्वाद लेने के लिए मध्य प्रदेश यूपी बंगाल से श्रद्धालु आते हैं तथा इच्छा पूरी होने पर मां को चढ़ावा के रूप में चुनरी एवं वस्त्र चढ़ाते हैं अब देखना है कि मां अपने इस निवास स्थान को कितना भवनवा लेती है क्योंकि मां का घर इस संसार में अभी तक कोई नहीं है जो बना सके क्योंकि आदि शक्ति प्रेरणा देकर किसी न किसी के माध्यम से अपने निवास स्थान को भव्य स्वरूप दे देती है
बेतिया बिहार
अश्वनी सिंह / ब्यूरो चीफ बेतिया R CITY NEWS
बेतिया नगर के डोल बाग जयप्रकाश नगर भगवती मंदिर में मां मनसा की पूजा नवरात्रि के समय श्रद्धालु बड़े ही धूमधाम से करते हैं तथा विजयादशमी के रूट मां के आशीर्वाद के रूप में मां के चरणों में समर्पित प्रसाद को घर घर जाकर पूजा समिति के युवा पहुंचाते हैं इतना ही नहीं लोगों से लिए गए सहयोग राशि को पूरी पारदर्शिता के साथ एक सूची बनाकर आम जनता के बीच प्रकाशित कर देते हैं बता देती हूं शायद ऐसी व्यवस्था जिले में पहली बार किसी पूजा समिति के द्वारा देखने को मिलती है सूत्रों की माने तो इस मंदिर में मां के पिंडी स्वरूप की पूजा की जाती है जो हजारों वर्ष पूर्व बताई जाती है यहां के लोगों का कहना है कि यहां पर मां भगवती का साक्षात निवास है कभी-कभी रात्रि में कितने लोगों को मां से प्रत्यक्ष है दर्शन भी हो गए हैं अब शायद इस मंदिर का कायापलट होने वाला है तभी तो वन विभाग द्वारा डोल बाप को बुद्धा पार्क तथा इस मंदिर को भव्य बनाने का निर्णय लिया गया है आने वाले समय में यह मंदिर पूरे जिले में शायद ख्याति प्राप्त मंदिर बन जाएगा वही नवरात्र के समय उक्त मंदिर में अपने इच्छा पूरी करने के लिए आशीर्वाद लेने के लिए मध्य प्रदेश यूपी बंगाल से श्रद्धालु आते हैं तथा इच्छा पूरी होने पर मां को चढ़ावा के रूप में चुनरी एवं वस्त्र चढ़ाते हैं अब देखना है कि मां अपने इस निवास स्थान को कितना भवनवा लेती है क्योंकि मां का घर इस संसार में अभी तक कोई नहीं है जो बना सके क्योंकि आदि शक्ति प्रेरणा देकर किसी न किसी के माध्यम से अपने निवास स्थान को भव्य स्वरूप दे देती है
Comments
Post a Comment