निरज के सामाजिक उद्देश्य को स्कार करने में लगे ग्रामीण   युवा 

 बिहार पानापुर 
क्षेत्र के सतजोरा बाजार बाजार पे आगमी 4 नबम्बर 2019 को होने वाली समाजिक चेनता 2019 को ले कर पुरी तरह से युवाओ की दल तैयारी में लगी हुई है इस ग्रामिण समाजिक चेतना 2019 से क्षेत्र में नई ऊर्जा और नई दिशा मिलेगी।
इस क्षेत्र का यह दुशरी ऐतिहासिक प्रस्तुति है जिसमें आप को बता दे की यह एक ग्रामीण युवाओं की सामाजिक परिवर्तित संस्थान, 2007 से युवा एवं  समाजिक विकास के लिए नियमित प्रयासरत उत्कर्ष सामजिक सेवा संस्थान हैं  जिसकी  अस्थापन ग्रामीण क्षेत्र के युवा निरज कुमार सिंह ने समाजिक परिवर्तित उद्देश्य से 2007 में कि गई थी  आज निरज यही से सामाजिक सेवा की शरुआत कर क्षेत्रीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय अस्त्र पे अपने कला का प्रदर्शन कर रहे है फिलहाल निरज कम्बोडिया युवा परिसद में अपनी सामाजिक सेवा दे रहे है इसके पहले, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भारत मे शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला शक्तिकरण, बाल विवाह, बाल मजदूर, नाश मुक्ति, बृद्धा, मानशिक कमजोर, आदिवासी परिवार के साथ समाज मे फैले कृर्तिये को दूर करने ले अहम भमिका निभा रहे है।
 जिस कार्यकम में अथति तरैया बिधायक श्री मुन्द्रिका प्रसाद राय, वरिष्ट समाजिक कार्यकर्ता श्री ललन सिह उर्फ गांधी जी बिहार, ( श्री केवश सिह (समाजिक प्रवक्त) दिल्ली, श्री राजू कुमार (निति आयोग )भारत सरकार, श्री निकेश सिंह (युवा समाज सुधारक) पचिम बंगाल, श्रीमतीदेवी (महिला कार्यकर्ता) बिहार,क्षेत्रिया एवं
रास्ट्रीय मीडिया कर्मी, क्षेत्र के प्रशानिक बिभाग के अलावे सामजिक कार्यकर्ता, वरिष्ठ नागरिक, सम्मानित ग्रामीण जनता, युवा, महिला, शिक्षण संस्थान, छात्र,छात्रएं, अपने कौशल का प्रदर्शन करगे। जिससे समाजक में फैले कुरतीये से निजात मिलेगा।
आज ग्रामिण समाजिक चेनता 2019 की प्रस्तुति को ले कर संस्थान से बिहार के प्रभारियों ने एक संगोष्ठी की जिसमे कार्यक्रम कि योजना, रणनीति, एवं अन्ये मुद्दें पे चर्चा कर ग्रामीणों से समाजिक सलाह भी लिये। और 4 नवंबर 2019 को होने वाले कार्यक्रम की बिज्ञापती पत्र बिहार के प्राभारी के द्वरा जारी किया।
जिसमे श्री राजन कुमार जी शिक्षक, मोहम्मद वजाहद खान शिक्षक, श्री चंदशेखर सिंह (शिक्षक), श्री सुबोध कुमार पाठक जी (शिक्षक), श्री कमलेश कुमार जी शिक्षक, श्री अविषेक कुमार जी शिक्षक, श्री टिंकू जी शिक्षक, श्री दिगविजय जी शिक्षक,श्री अखिलेश कुमार जी, श्री बिटटू कुमार जी, यह आप सब को बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि पूरा देश के युवा वर्ग लगे हैं  अपनी घर मे खुशी मांगने में लेकिन ये बिहार के युवा प्रभारी का प्रयास है की हम सब के जीवन मे खुशयो लाये जिससे हमारे नये समाज का निर्माण हो और देश का सामुहिक विकास हो।
इसकी जानकारी श्री सन्दीप कुमार , उत्कर्ष  समाजिक सेवा संस्थान के मुख्य कार्यलय, पिलांजी कोटला, दिल्ली से प्रकाशित हुई।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा