जुआ हारने पर जुएड़ी ने युवक को मारी गोली।
घायल अवस्था में युवक का एनएमसीएच में चल रहा इलाज।
डेहरी रोहतास बिहार
संवाददाता / इब्नुल कैश , क्राइम रिपोर्टर पटना
नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव में रविवार की अहले सुबह जुआ खेलने के दौरान हारने पर एक जुएड़ी ने अपने सहपाठी को गोली मार दी। जिसका इलाज चिंताजनक स्थिति में जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घटना के बाद गोली चलाने वाला जुएड़ी फरार बताया जाते है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। घटना के बारे में बताया जाता है कि भेड़िया गांव निवासी सहेंद्र पासवान के 24 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार अपने दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था। जुआ खेलने के दौरान गोलू पासवान जुए में हारता चला गया। और आखिरकार रात भर चले जुए में अहले सुबह होते-होते गोलू पासवान पूरी तरह हार गया। जब उसने देखा कि अब उसके पास पैसे नहीं है। तो रौशन कुमार द्वारा जीते गए रुपए में से वह अपनी हिस्सेदारी जबरदस्ती मांगने लगा। इसी क्रम में हुई मारपीट के दौरान गोलू पासवान ने अपने एक अन्य सहयोगी के साथ देसी कट्टा से रौशन कुमार के पेट में गोली मार दी। रौशन कुमार के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचते। तब तक गोली चलाने वाला युवक व उसके सहयोगी फरार हो गए। घायल रौशन को परिजनों ने डेहरी के बोस क्लीनिक में प्राथमिक उपचार कराया। बेहतर इलाज के लिए उसे जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घटना के बाद से भेड़िया समेत आसपास के स्थानों पर जुआ खेलने वाले जो जुआरियों में भय देखी जा रही है। वही घायल के परिजन गोलू पासवान व उसके सहयोगी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने जमुहार पहुंचकर घायल का बयान दर्ज किया। तथा घटना की पूरी जानकारी ली। तत्पश्चात नगर थाने की पुलिस टीम ने गोलू पासवान व उसके दोस्तों के घर पर छापेमारी की। किंतु सभी फरार बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल रौशन के बयान पर गोलू पासवान व उसके दोस्त पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
घायल अवस्था में युवक का एनएमसीएच में चल रहा इलाज।
डेहरी रोहतास बिहार
संवाददाता / इब्नुल कैश , क्राइम रिपोर्टर पटना
नगर थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव में रविवार की अहले सुबह जुआ खेलने के दौरान हारने पर एक जुएड़ी ने अपने सहपाठी को गोली मार दी। जिसका इलाज चिंताजनक स्थिति में जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घटना के बाद गोली चलाने वाला जुएड़ी फरार बताया जाते है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। घटना के बारे में बताया जाता है कि भेड़िया गांव निवासी सहेंद्र पासवान के 24 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार अपने दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था। जुआ खेलने के दौरान गोलू पासवान जुए में हारता चला गया। और आखिरकार रात भर चले जुए में अहले सुबह होते-होते गोलू पासवान पूरी तरह हार गया। जब उसने देखा कि अब उसके पास पैसे नहीं है। तो रौशन कुमार द्वारा जीते गए रुपए में से वह अपनी हिस्सेदारी जबरदस्ती मांगने लगा। इसी क्रम में हुई मारपीट के दौरान गोलू पासवान ने अपने एक अन्य सहयोगी के साथ देसी कट्टा से रौशन कुमार के पेट में गोली मार दी। रौशन कुमार के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचते। तब तक गोली चलाने वाला युवक व उसके सहयोगी फरार हो गए। घायल रौशन को परिजनों ने डेहरी के बोस क्लीनिक में प्राथमिक उपचार कराया। बेहतर इलाज के लिए उसे जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घटना के बाद से भेड़िया समेत आसपास के स्थानों पर जुआ खेलने वाले जो जुआरियों में भय देखी जा रही है। वही घायल के परिजन गोलू पासवान व उसके सहयोगी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने जमुहार पहुंचकर घायल का बयान दर्ज किया। तथा घटना की पूरी जानकारी ली। तत्पश्चात नगर थाने की पुलिस टीम ने गोलू पासवान व उसके दोस्तों के घर पर छापेमारी की। किंतु सभी फरार बताए जाते हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल रौशन के बयान पर गोलू पासवान व उसके दोस्त पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Comments
Post a Comment