हुडदंग करने वालों की नहीं होगी खैर
पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल किया लोगों को जागरूक
नौतन बेतिया बिहार
सामाजिक सद्भावना को भंग कर दुर्गा पुजा त्यौहार में हुडदंग करने वालों की खैर नही होगी ।सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पुजा संपन्न कराने के लिए नौतन पुलिस ने रविवार को थानाधयक्ष संजीव कुमार सिंह निराला के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाल लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया गया । वही फ्लैग मार्च मे सामिल पुलिस आरक्षी निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणो से पुजा में शान्ति वयवस्था कायम रखने की अपील किया । फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के खडडा, शोफवा टोला, धूमनगर, जयनगर , बनहौरा, डबरिया,दक्षिण,तेलुआ,कोतराहा ,मंगलपुर,और शिवराजपुर आदि पंचायतों में निकाल लोगों को शान्ति पूर्वक दुर्गा पुजा तथा मूर्ति विसर्जन करने की अपील किया । थानाधयक्ष ने कहा कि दुर्गा पुजा के लिए हर पंडाल को पहले से लाईसेंस दियें गये हैं ।शान्ति व्यवस्था की जबाबदेही पुजा कमिटी में शामिल सदस्यों को सौंपी गई है। किसी प्रकार की गड़बड़ी व हुडदंग करने वाले को बख्शा नही जाएगा । पुलिस दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी ।मौके एसआई कन्हैया पासवान, एएसआई जितेन्द्र सिंह,सोयब खां,मंशी हरेनदर कुमार और चौकीदार शम्भु यादव, शारदा पासवान, चुमन पासवान, प्रमोद यादव पवन सिंह सहित महिला व पुरुष पुलिस बल जवान मौजूद रहे ।।
पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाल किया लोगों को जागरूक
नौतन बेतिया बिहार
सामाजिक सद्भावना को भंग कर दुर्गा पुजा त्यौहार में हुडदंग करने वालों की खैर नही होगी ।सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पुजा संपन्न कराने के लिए नौतन पुलिस ने रविवार को थानाधयक्ष संजीव कुमार सिंह निराला के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाल लोगों के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया गया । वही फ्लैग मार्च मे सामिल पुलिस आरक्षी निरीक्षक राकेश कुमार भास्कर ने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणो से पुजा में शान्ति वयवस्था कायम रखने की अपील किया । फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के खडडा, शोफवा टोला, धूमनगर, जयनगर , बनहौरा, डबरिया,दक्षिण,तेलुआ,कोतराहा ,मंगलपुर,और शिवराजपुर आदि पंचायतों में निकाल लोगों को शान्ति पूर्वक दुर्गा पुजा तथा मूर्ति विसर्जन करने की अपील किया । थानाधयक्ष ने कहा कि दुर्गा पुजा के लिए हर पंडाल को पहले से लाईसेंस दियें गये हैं ।शान्ति व्यवस्था की जबाबदेही पुजा कमिटी में शामिल सदस्यों को सौंपी गई है। किसी प्रकार की गड़बड़ी व हुडदंग करने वाले को बख्शा नही जाएगा । पुलिस दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी ।मौके एसआई कन्हैया पासवान, एएसआई जितेन्द्र सिंह,सोयब खां,मंशी हरेनदर कुमार और चौकीदार शम्भु यादव, शारदा पासवान, चुमन पासवान, प्रमोद यादव पवन सिंह सहित महिला व पुरुष पुलिस बल जवान मौजूद रहे ।।
Comments
Post a Comment