झमाझम बारिश से करगहर पीएचसी में भरा पानी 

 करगहर ---लगातार छ: दिनों से हो रही जोरदार बारिश ने मौसम को सुहाना तो बना दिया पर कई सरकारी कार्यालय जलभराव का शिकार हो गए। शहर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर परिसर के साथ ही कमरों में पानी भर गया। इससे यहां की स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा।
छ: दिनों से लगातार बारिश का क्रम कभी तेज तो कभी धीमी जारी रहने से लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर तो गई लेकिन जगह-जगह जलभराव होने से शहरियों को आवागमन में परेशानी भी उठानी पड़ी। शहर के कई हिस्से जलभराव का शिकार हो गए। शहर के  चौराहा भी जलभराव का शिकार हो गए।
सरकारी कार्यालयों में भी पानी भर जाने से मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करगहर में पानी भरने से यहां पर स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा है। पीएचसी परिसर में ढेहुना भर पानी भरने के साथ ही अस्पताल के सभी कमरों व वार्डो  में भी पानी घुसना शुरू हो गया है इलाज के लिए आए लोगों को जैसे तैसे इलाज कर उनको अस्पताल से छुटी दी जा रही है वार्डों व अन्य कमरों में पानी घुसने से मरीजों व कर्मियों सहित डाक्टरों में हड़कंप मचा है

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा