बेतिया     जिला की खास खबरें    
                        सच तो दिखेगा........................
              रिपोर्ट - अश्वनी सिंह ,ब्यूरो चीफ बेतिया 

 दुर्गा पूजा की पंडाल की तैयारी जोरों पर 

 लौरिया  बेतिया  बिहार 
प्रखंड क्षेत्र के मठिया पंचायत अंतर्गत माँ मातेश्वरी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में करीब 12 वर्षो से नव दुर्गा का पूजन किया जाता रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस  वर्ष भी मठिया पूजा युवा समिति के सदस्यों द्वारा भब्य पूजा की तैयारी जोरो पर किया जा रहा है।  माँ जगदम्बे की मूर्ति को अंतिम रूप देने के लिये मूर्तिकारों को बंगाल से बुलाया गया है। जो बहुत ही मनमोहक मूर्ति का आकार दे रहे हैं। वही पूजा समिति के अध्यक्ष सोनू पांडेय ने बताया कि इस वर्ष नव दुर्गा पूजा के लिये कुछ हटके पूजा की ब्यवस्था किया गया है, जो कहि के भी पूजा मंडप में देखने को नही मिलेगा। पूजा की ब्यवस्था बहुत ही शांति ढंग से करने की ब्यवस्था की गई है। साथ ही प्रशासन द्वारा दिये गए सभी निर्देशों का पालन सकुशल किया व कराया जाएगा। किसी तरह के ब्यवधान पूजा के समय नही हो इसके लिये भी पूजा समिति द्वारा खास ब्यवस्था किया गया है।कलश स्थापना के दिन (29-09-2019), 501 कन्याओं के साथ कलश यात्रा निकालने की तैयारी पूरे गाजे बाजे के साथ  की गई है। नव दुर्गा पूजा समिति में विशेष सहयोगी के रूप में पवन ठाकुर, गोविंद दुबे, नवनीत उपाध्याय, सुरेन्द्र यादव, भावी पैक्स अध्यक्ष संदीप कुमार ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता सक्रिय रहे हैं।

 नियम के उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध होगी कानूनी कार्रवाई 



  गौनाहा  बेतिया   बिहार  
 थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की  बैठक सम्पन हुई । ।इस मौके पर  बैठक में उपस्थित जनसमूह  को संबोधित करते हुए प्रभारी  थाना अध्यक्ष  राम गुलाम यादव  ने दुर्गा पूजा  ,छठ और दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने  की अपील  की । प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि बिना लाइसेंस  का डीजे बजाना कानून का उल्लंघन  होगा । सभी पुजा मंडप मे सीसीटीवी कैमरे  लगेगे ।मेले मे लफुआ किस्म लोगो पर पुलिस की  नजर कडी रहेगी।किसी तरह का अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों  के विरुद्ध  कानूनी कार्रवाई की जाएगी  । मौके पर योगेन्द्र यादव  बैजनाथ यादव  सजरूल खां गुडू कुमार भिखम साह राजेश कुमार  अनवारूल खां बिक्रमा चौधरी  सुरज सहमी  रीपू वर्मा आदि उपस्थित थे ।


 बेहतर प्रसव एवं शिशु स्वास्थ्य प्रबंधन से आएगी मातृ एवं   शिशु मृत्यु दर में कमी 

  बेतिया   पश्चिमी चंपारण   बिहार  
मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही है। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर से लेकर सामुदायिक स्तर पर निरंतर प्रयास भी किए जा रहे हैं। इससे मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में उतरोत्तर सुधार भी देखने को मिला है। जिसमें प्रसव, प्रसव पूर्व देखभाल एवं प्रारम्भिक बाल्यावस्था देखभाल को सुनिश्चित करने की चुनौती सबसे अहम है।
प्रसव एवं प्रसव-पूर्व देखभाल है जरूरी: मातृ मृत्यु में कमी लाने के लिए प्रसव पूर्व के साथ प्रसव के दौरान बेहतर देखभाल को महत्वपूर्ण माना जाता है। इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पॉप्युलेशन स्टडीज एवं राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण(2015-16) के अनुसार जिले में 45 प्रतिशत प्रसव अस्पतालों में होते हैं।57 प्रतिशत प्रसव किसी प्रशिक्षित चिकित्सक या नर्स की निगरानी में संपादित होते हैं। जिले में 77 प्रतिशत गर्भवती माताएँ मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड प्राप्त करती हैं। लगभग 22 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं गर्भधारण के तीन महीने के अंदर प्रसव पूर्व जाँच कराती हैं, जबकि केवल 12 प्रतिशत महिलाएं ही 4 प्रसव पूर्व जाँच करा पाती हैं। जिले में लगभग 60 प्रतिशत जन्म का पंजीकरण होता है।
वीएचएसएनडी पर बल : जिला सिविल सर्जन  ने बताया ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस(वीएचएसएनडी) पर अधिक से अधिक गर्भवती माताओं के प्रसव पूर्व जाँच सुनिश्चित कराने पर बल दिया जा रहा है। इसके लिए सभी एएनएम एवं आशाओं का क्षमता वर्धन भी किया गया है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के संबंधित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के साथ क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को भी इसको लेकर विशेष निर्देश दिये गए हैं।
शिशु मृत्यु दर में कमी के लिए प्रारंभिक शिशु देखभाल का अहम योगदान : शिशु मृत्यु दर में कमी के लिए प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल को जरूरी माना जाती है। रैपिड सर्वे ऑन चिल्ड्रेन( यूनिसेफ-2016) के अनुसार जिले में 49 प्रतिशत बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकारण होता है। जबकि केवल 4.3 प्रतिशत नवजातों की जाँच सुनिश्चित हो पाती है। बच्चों के लिए विटामिन ए का डोज़ जरूरी होता है।   
प्रसव पूर्व जाँच के फ़ायदे:
गर्भावस्था के दौरान संभावित जटिलताओं का पता लगना
    सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित कराना
    प्रसव के दौरान होने वाली स्वास्थ्य जटिलता को रोकना
    मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना
सरकारी योजनाएं : सरकार मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही हैं। जिसमें संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जननी सुरक्षा योजना के तहत संस्थागत प्रसव कराने पर शहरी माता को 1200 रुपए एवं ग्रामीण माता को 1400 रुपए दिये जाते हैं। प्रसवोत्तर सेवा को मजबूत करने के लिए जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है। जिसमें प्रसव के बाद माता को 48 घंटे अस्पताल में विशेष चिकित्सकीय सुविधा प्रदान करने के साथ निःशुल्क भोजन भी उपलब्ध कराने का प्रावधान है।

 35 लिटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार 


 मझौलिया  बेतिया  बिहार  
थाना क्षेत्र के करमवा पंचायत के भरवलिया गांव से गुप्त सूचना के आधार पर मझौलिया पुलिस ने शराब कारोबारी संतोष पटेल को 35 लिटर देशी शराब के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।यह जानकारी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने दी।उन्होंने बताया कि यह शराब कारोबारी संतोष पटेल के विरुद्ध थान कांड सख्या 442/.19 धारा 30(a)बिहार मदद निशेध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया।उन्होंने बताया कि यह कारोबारी पर शराब के कई कांड दर्ज हैं।वर्ष 2017मे कांड संख्या 102/.17मे 200लिटर देशी शराब के साथ,152/.19मे 70 लिटर,45/19मे1000लिटर देशी शराब बरामद हुआ था।जिसमें इस शराब कारोबारी संतोष पटेल कि संलिप्तता थी ।इन सभी कांडो मे यह अभयुक्त हैं।यह थाना क्षेत्र के बहुत बडा शराब कारोबारी हैं।इसके गिरफ्तारी से शराब कारोबारीयों मे हडकंप सा मच गया हैं।

 माननीय जिला पदाधिकारी के आदेश को ताख पर रख कर   शहर मे खुला रहा स्कूल 


  बेतिया  बिहार   पश्चिमी चम्पारण काली बाग ओपी थाना से सटे पूर्व सिविल सर्जन डॉ रामेश्वर प्रसाद के निवास स्थान के सामने ज्ञान भारती मिडिल स्कूल बाहर से ऑफिस बंद कर अंदर बच्चे को पढ़ाया जा रहा था,जबकि जिला पदाधिकारी द्वारा सरकारी, गैर सरकारी,आगंनबाड़ी स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया था।लेकिन ज्ञान भारती स्कूल के ब्यवस्थापक सह प्रिंसिपल बृजेश कुमार जिला पदाधिकारी के आदेशों को ताख पर रखकर अपनी मनमानी दिखाते दिखे।जब इसकी सूचना संवाददाता को मिली तब उक्त स्थल पर गए और वहाँ देखे कि छोटे छोटे बच्चे पढ़ने में मशगूल और दो शिक्षिका पढ़ाने में।
 जब  इस संदर्भ में प्रिंसिपल बृजेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आप लोग कौन हैं? हम ने कहा कि हम मीडिया से हैं, तो उन्होंने कहा क्या बात है? हम ने बोला है कि मौसम को देखते हुए डीएम साहब द्वारा आदेश पत्र जारी किया गया है कि 28 सितंबर को विद्यालय बंद रहेगा फिर आप विद्यालय खोले हुए हैं तो उन्होंने कहा कि बच्चों की परीक्षा लिया जा रहा है।संवाददाता द्वारा कहा गया कि परीक्षा तो आप  सोमवार को भी ले कर त्योहारों का छुट्टी कर सकते हैं तो उन्होंने संवाददाता के साथ दुर्व्यवहार करते हुए बाहर निकलने के लिए कहा और कहा कि आपको जहां शिकायत करनी है कर सकते हैं।उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा आप यहां से निकलिए और दुर्व्यवहार करते हुए स्कूल प्रभारी द्वारा संवाददाता को बाहर कर दिया गया।अब सवाल ये उठता है कि स्कूल प्रभारी महोदय माननीय जिला पदाधिकारी के आदेश पत्र को उलंघन कर के  उच्च पदाधिकारियों को क्या समझाना चाहते है ?


  छात्रवृत्ति समिति की बैठक आयोजन संपन्न 

 बेतिया  बिहार  
स्थानीय उप- विकास आयुक्त अध्यक्ष जिला छात्रवृति समिति के कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को जिला छात्रवृति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल 2133 प्रवेशोकोतर छात्रवृत्ति भुगतान हेतु राज्य स्तर पर आवेदनों को अग्रसारित करने की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें निम्नांकित सदस्यों ने भाग लिया ।भाग लेने वालों ने अनिल राम, अजय कुमार, संभाग प्रभारी ओम प्रकाश गिरी, मनोज कुमार सिंह ,सांसद प्रतिनिधि ,अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बेतिया, नरकटियागंज, किरण मिश्रा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान, सदस्य सचिव हरेंद्र झा जिला शिक्षा पदाधिकारी, आशुतोष शरण जिला कल्याण पदाधिकारी एवं उप -विकास आयुक्त अध्यक्ष जिला छात्रवृत्ति समिति पश्चिमी चंपारण उपस्थित रहे।


बॉर्डर से 30 लीटर देशी चूलाई शराब के साथ एक धंधेबाज धराया 


  मैनाटांड़   बेतिया   बिहार   

इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित पचरौता एसएसबी जवानों ने गुप्त  सूचना के आधार पर 30 लीटर देशी चूलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को धर दबोचा। इस संबंध में पचरौता एसएसबी कैंप के इंस्पेक्टर हिमांशु शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की पचरौता और सिसवा जंगल के रास्ते एक धंधेबाज शराब कि खेप लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के फिराक में है। त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर पचरौता और सिसवा जंगल के बीचो बीच नाका लगा दिया गया। उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति जंगल के रास्ते पिलर संख्या 429/70 के समीप से माथे पर गैलन लिए आ रहा था। जब संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई तो गैलन मे रखें देशी चुलाई शराब मिला।मौके से शराब व धंधेबाज को धर दबोचा गया। पकड़े गए धंधेबाज की पहचान सिकटा थाना क्षेत्र के गुलरिया गांव निवासी स्वर्गीय शनिचर मांझी का पुत्र धर्मेन्द्र मांझी के रूप में हुई है। तथा धराए धंधेबाज को अग्रतर कार्रवाई के लिए भंगहा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। वही भंगहा थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया एसएसबी द्वारा सुपुर्द किए गए धंधेबाज के ऊपर  उत्पाद अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर  जेल भेज दिया गया है। धाराया धंधेबाज धर्मेद्र मांझी पूर्व में भी जेल भेज चुका है।


 प्रत्येक बुधवार को स्कूली बच्चों को खिलाई जायेगी आयरन   की गोली 

  मैनाटांड़   बेतिया   बिहार   
सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्कूली छात्र छात्राओं को आयरन की गोली खिलायी  जायेगी। इसके सफलता को लेकर बीआरसी के सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, बाल विकास परियोजना कार्यालय के कर्मी और विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों के बीच एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई ।बैठक के दौरान जीआरपी धुरेंद्र साह ने सभी स्कूल के प्रधान शिक्षकों को 12 वर्ष तक के बच्चों को आयरन की गोली खिलाने व सिरफ पिलाने पर विस्तार से प्रकाश डाला ।साथ ही कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि बच्चे एनीमिया से मुक्त रहें।  हमारा देश इंडिया एनीमिया से  मुक्त हो जाये। इसमें आप सभी प्रधान शिक्षकों की भूमिका अहम है कि 12 वर्ष तक कोई बच्चा आयरन की गोली खाने से छूटे नहीं। वही हेल्थ मैनेजर विनोद कुमार सिंह और केयर इंडिया के अधिकारियों ने आयरन की गोली खिलाने का विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि दवाओं की आपूर्ति हर एक विद्यालय में की जाएगी। मौके पर मौजूद आईसीडीएस की प्रवेक्षिका चंदा कुमारी ने बताया कि आंगनवाडी सहायिकाओं को भी निर्देश दिया गया है कि केंद्र पर पढ़ने वाले बच्चों को आयरन की गोली खिलाये। मौके पर विद्यालय के प्रधान शिक्षक मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा