मशान पुल के पास रेलवे का ओवरहेड वायर का पाया ध्वस्त 


रामनगर, नरकटियागंज -गोरखपुर रेलपथ में, हरिनगर-भैरोगंज  रेलवे स्टेशन के मध्य मशान नदी पुल में ओवर हेड वायर का पाया ध्वस्त होने से रेल परिचालन बाधित हो गया है।
अहले सुबह 5 बजे गिरा पोल रिलीभ भान के आने के बाद  दुरूस्त किया जाएगा।
रेल अधिकारियों की टीम उक्त स्थल पर पहुँच गई है। कार्य युद्धस्तर पर जारी है ,अभी  पांच घंटे से भी अधिक समय लगने की संभावना है। इस पथ की सभी गाड़ियों को या तो रद्द कर दिया गया है या दूसरे पथ से भेंजा जा रहा है। कुछ गाड़ियाँ विलंब से चल रही हैं। अभी कुछ ही माह पहले बने इस बिजली मार्ग  की गुणवत्ता पर भी सवालिया निशान उठ गया है।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा