देशी शराब के बड़ी खेप के साथ पांच शराब कारोबारी  गिरफ्तार।

संजय कुमार पांडे संवाद सूत्र बाल्मीकि नगर।

बाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत में शुक्रवार की शाम दीवा गश्ती के दौरान बाल्मीकि नगर थाना के पुलिस बल ने 23 लीटर देसी शराब के साथ पांच शराब कारोबारियों को धर दबोचा। बताते चलें कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस गांव में देसी शराब का कारोबार कुछ शराब कारोबारियों के द्वारा की जाती है। इस सूचना को पाकर पुलिस के द्वारा रमपुरवा गांव में छापेमारी की गई इसके अलावा एक छापेमारी थानाध्यक्ष के विशेष आदेश पर की गई। छापेमारी में गिरफ्तार सभी शराब कारोबारी एक ही गांव के बताए जाते हैं जिनका नाम पहवारी बीन पीता स्वर्गीय दुबई बीन किशुन महतो पिता स्वर्गीय बहादुर महतो सिकंदर मुखिया पिता तुलसी मुखिया संतोष मुखिया पिता टिकोरा मुखिया तथा सुनील मुखिया पीता मानगढ़ मुखिया। इन सभी पांचों शराब कारोबारियों को एक विशेष अभियान के तहत एसआई शत्रुघ्न यादव एएसआई ललन सिंह लालेश्वर सिंह के साथ अन्य पुलिस के जवान शामिल थे। इस बाबत जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि इस विशेष छापेमारी में दुर्गा पूजा को मध्य नजर रखते हुए शराब  कारोबारियों पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है ताकि पूजा में कोई व्यवधान पैदा ना हो। थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि इनके विरुद्ध कांड संख्या63/19 दर्ज कर धारा 30ए लगाकर पांचों को बेतिया न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है साथ ही इन पांचों में दो बुजुर्ग शराब कारोबारी भी पकड़े गए थे जिन पर इंसानियत के नाते थानाध्यक्ष के द्वारा हाजत में बंद नहीं किया गया था और उनके साथ नरमी बरत कर खुले में रखकर पुलिस की निगरानी में उन्हें भी जेल भेज दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा