बाइक सवार ने वृद्ध को मारी ठोकर, वृद्ध गंभीर रूप से   घायल 

करगहर--थाना क्षेत्र के बकसडा पंचायत के तेंदुनी गांव के मुख्य पथ पर शनिवार को  एक तेज रफ्तार से चला रहे बाइक सवार ने एक पैंसठ वर्षीय वृद्ध को ठोकर मार दी! बताया जाता है कि करवर गांव के निवासी मो0 इस्लाम हजाम तेंदुनी गांव से जजमान के बाल व दाढ़ी बनाकर घर वापस लौट रहे थे कि अचानक एक तेज रफ्तार से बाइक सवार ने जबरदस्त वृद्ध मे ठोकर मार दिया! जिससे मौके पर वृद्ध गिरकर चिखने चिल्लाने लगे।राहगीरों व ग्रामीणो ने घायल वृद्ध को करगहर पीएचसी इलाज के लिए लाये ,जहां के डाक्टरों ने   वृद्ध की स्थिति चिन्ताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है।वहीं बाइक सवार की पहचान  बहुआरा के कुमार राम के पुत्र कृष्णा कुमार रूप में  बताई जा रही है! घटना के संबंध में थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनो के तरफ से कोई भी प्राथमिकी दर्ज नही कराई गई है।प्राथमिकी दर्ज होने पर करवाई की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा