मुजफ्फरपुर महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का हुवा चयन 

पूर्वी क्षेत्र अंतर महिला विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए जो कलिंगा विश्वविद्यालय उड़ीसा में आयोजित होगी उसके लिए बी.आर.ए.बी.यू , मुजफ्फरपुर महिला फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन किया गया । जिसकी जानकारी खेल निदेशक सुनील वर्मा ने दिया , सुनील वर्मा ने बताया कि चयनित खिलाड़ी दिनांक - 04/10/19 को मिथिला एक्सप्रेस से रवाना होगी । इन्होंने बताया कि प्रशिक्षण काफी जोरो शोरो से चल रही है और अभ्यास के दौरान खिलाडी काफी पसीना बहा रही है और जीत के प्रति काफी उत्साहित है। प्रशिक्षण शिविर दिनांक - 03/10/19 तक टी.पी.वर्मा.काँलेज के तत्वाधान में चलेगी ।
              प्रशिक्षण शिविर का उद्वघाटन टी.पी.वर्मा.काँलेज के प्राचार्य ड़ॉ. विनोद वर्मा ने किया और प्राचार्य ने बताया कि चयनित खिलाड़ी काफी उत्साहित है और कडी मेहनत कर रही है। प्राचीन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये निश्चित ही विजय होकर लौटेंगी और विश्वविद्यालय का नाम रौशन करेगी ।  बी.आर.ए.बी.यू , मुजफ्फरपुर के क्रीड़ा सचिव अखिलेश डोगरा ने ये भार टी.पी.वर्मा काँलेज को दे दिया है जिसके चेयरमैन प्राचार्य ड़ॉ. विनोद वर्मा है।
         चयनित महिला फुटबॉल खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार से है - जूली कुमारी , सोनी कुमारी ( एल.एस.काँलेज काँलेज , मुजफ्फरपुर ) , अनिमा कुमारी , कोमल कुमारी ( एम.डी.डी.एम.काँलेज , मुजफ्फरपुर ) , प्रिंसी राज , काजल कुमारी ( एम.जे.के.काँलेज , बेतिया ) , स्वीटी कुमारी , रौशनी कुमारी ( महिला काँलेज , मोतिहारी ) , पल्लवी कुमारी , संगीत कुमारी , अनमोल मिश्रा , आंसू कुमारी , नीतू कुमारी , निशा कुमारी , सुधा कुमारी , नमिता कुमारी , मनीषा कुमारी , पिंकी कुमारी , सोनाली कुमारी , ममता कुमारी , मोनी कुमारी , काजल कुमारी , वंदना कुमारी , सोनम कुमारी ( टी.पी.वर्मा.काँलेज , नरकटियागंज ) ।
              मौके पर विश्वविद्यालय कोच विजयप्रकाश सिंह , प्रो. विमल वर्मा , प्रो. दुर्बादल भट्टाचार्य , प्रो. दीपक कुमार , प्रो. विकास मंडल , प्रो. रूपाली कुमारी , प्रो. दशरथ राम , प्रो.चंद्रभूषण बैठा , सुधीर वर्मा , सुजीत वर्मा उर्फ पिटू वर्मा , अतुल कुमार , ड़ॉ. विवेक मिश्रा , आलोक रंजन , अशोक कुमार , अभिषेक तिवारी , अनिल श्रीवास्तव , हरि प्रसाद , सीताराम , अजय श्रीवास्तव आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा