दुर्गा पूजा का निकला भव्य कलश शोभा यात्रा
संवाददाता--मो०शमशाद आलम
करगहर -- प्रखंड क्षेत्र में शाश्वत वैदिक मंत्रोच्चार, माता रानी के जयकारे व भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ रविवार को इलाके में नवरात्र का आगाज हो गया। इसके साथ ही गांव से लेकर बाजार तक इलाका शक्ति की भक्ति में लीन हो गया है। एक ओर जहां पूजा पंडालों में मां की भव्य प्रतिमा का निर्माण कर पूजन अर्चन का आगाज किया गया है। वहीं दूसरी ओर देवी मंदिरों में आस्था की बारिश हो रहीं है। साथ ही मां के दर्शन को भक्तों की कतार लगने लगी है। शरादरी नवरात्र के अवसर पर इस बार भी मुख्यालय के बाजार में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है।
वहीं श्री दुर्गा पूजा समिति करगहर के द्वारा कलश शोभायात्रा में निकाली गई जिसमे महिलाओं व कन्याओं द्वारा सिर पर लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई।कांवरिया चालीस फीट के कांवर लेकर बक्सर स्थित गंगा नदी से जल भर कर कलश शोभा यात्रा पूजा स्थल तक लेकर पहुंचे। इस दौरान डीडे ढोल - ताशा व गाजे - बाजे की धुन पर माता रानी के जयकारे लगते रहे। वहीं करगहर बाजार में दुर्गा पूजा समिति करगहर के द्वारा सभी धर्म के पुजा समितियों के अध्यक्ष व गणमान्य लोगों को फुलमाला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर समानित किया गया। मौके पर समाजसेवी विवेक कुमार पाण्डेय उर्फ सोनू पाण्डेय,दुर्गा पुजा समिति के अध्यक्ष महावीर सोड़ी , मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू कुमार ,महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, गोपाल पाण्डेय, बिनोद कुमार कुशवाहा, श्री मन नारायण, बिजय केशरी, उमेश चोधरी, धन्नजय पांडेय,अविनाश कुमार केशरी,राहुल पाण्डेय,मिथिलेश सेठ, कृष्णा सिंह, अजय पाण्डेय राजेश गुप्ता,सुलतान कुरेशी,सनौवर राईन, गोपाल प्रसाद ,सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाओ एवं ग्रामीणो ने भाग लिया ।
संवाददाता--मो०शमशाद आलम
करगहर -- प्रखंड क्षेत्र में शाश्वत वैदिक मंत्रोच्चार, माता रानी के जयकारे व भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ रविवार को इलाके में नवरात्र का आगाज हो गया। इसके साथ ही गांव से लेकर बाजार तक इलाका शक्ति की भक्ति में लीन हो गया है। एक ओर जहां पूजा पंडालों में मां की भव्य प्रतिमा का निर्माण कर पूजन अर्चन का आगाज किया गया है। वहीं दूसरी ओर देवी मंदिरों में आस्था की बारिश हो रहीं है। साथ ही मां के दर्शन को भक्तों की कतार लगने लगी है। शरादरी नवरात्र के अवसर पर इस बार भी मुख्यालय के बाजार में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है।
वहीं श्री दुर्गा पूजा समिति करगहर के द्वारा कलश शोभायात्रा में निकाली गई जिसमे महिलाओं व कन्याओं द्वारा सिर पर लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई।कांवरिया चालीस फीट के कांवर लेकर बक्सर स्थित गंगा नदी से जल भर कर कलश शोभा यात्रा पूजा स्थल तक लेकर पहुंचे। इस दौरान डीडे ढोल - ताशा व गाजे - बाजे की धुन पर माता रानी के जयकारे लगते रहे। वहीं करगहर बाजार में दुर्गा पूजा समिति करगहर के द्वारा सभी धर्म के पुजा समितियों के अध्यक्ष व गणमान्य लोगों को फुलमाला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर समानित किया गया। मौके पर समाजसेवी विवेक कुमार पाण्डेय उर्फ सोनू पाण्डेय,दुर्गा पुजा समिति के अध्यक्ष महावीर सोड़ी , मुखिया प्रतिनिधि लालबाबू कुमार ,महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, गोपाल पाण्डेय, बिनोद कुमार कुशवाहा, श्री मन नारायण, बिजय केशरी, उमेश चोधरी, धन्नजय पांडेय,अविनाश कुमार केशरी,राहुल पाण्डेय,मिथिलेश सेठ, कृष्णा सिंह, अजय पाण्डेय राजेश गुप्ता,सुलतान कुरेशी,सनौवर राईन, गोपाल प्रसाद ,सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाओ एवं ग्रामीणो ने भाग लिया ।
Comments
Post a Comment