विवाहिता का गला दबाकर हत्या, दहेज के माँगा था एक लाख और मोटरसाइकिल
योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र ढ़ढ़वा पंचायत दुधीयावा गांव में एक लाख व मोटरसाइकिल के लिए विवाहिता की गला हत्या कर दी गई।मामले में मृतका के पिता धनहा थाना क्षेत्र के मुसहर पाण्डे टोला के मुसहर चौधरी के आवेदन पर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।इसमें मृतका के ससुर बिकाऊ चौधरी,पति रामू चौधरी,सास चंपा देवी,ननद सीमा देवी,देवघर,कृष्णा चौधरी,एंव पांच अज्ञात में पर एक लाख रुपये व मोटरसाइकिल दहेज के लिए गला दबाकर हत्या का आरोप है।मृतका के पिता ने बताया पन्द्रह माह पहले दुधीयावा गांव के बिकाऊ चौधरी के पुत्र रामु चौधरी के साथ उनकी बेटी रिंकू देवी (22 वर्षीय) की शादी हुई थी।शादी के बाद से ही दहेज में एक लाख रुपये की मांग की जाने लगी। उनकी बेटी को उसके ससुराल वाले बुधवार की रात साजिश के तहत रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दिया।और शव ग्रामीणों के सहयोग से जला दिया गया।प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।जांच के क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रिंकू देवी को गांव के सहयोग से मिर्तक को जलाया गया।वहीं पुलिस तुरंत करवाई करते हुए पिता के आवेदन पर मृतक के ससुर बिकाऊ चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।एफआईआर में दर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
योगापट्टी प्रखंड क्षेत्र ढ़ढ़वा पंचायत दुधीयावा गांव में एक लाख व मोटरसाइकिल के लिए विवाहिता की गला हत्या कर दी गई।मामले में मृतका के पिता धनहा थाना क्षेत्र के मुसहर पाण्डे टोला के मुसहर चौधरी के आवेदन पर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।इसमें मृतका के ससुर बिकाऊ चौधरी,पति रामू चौधरी,सास चंपा देवी,ननद सीमा देवी,देवघर,कृष्णा चौधरी,एंव पांच अज्ञात में पर एक लाख रुपये व मोटरसाइकिल दहेज के लिए गला दबाकर हत्या का आरोप है।मृतका के पिता ने बताया पन्द्रह माह पहले दुधीयावा गांव के बिकाऊ चौधरी के पुत्र रामु चौधरी के साथ उनकी बेटी रिंकू देवी (22 वर्षीय) की शादी हुई थी।शादी के बाद से ही दहेज में एक लाख रुपये की मांग की जाने लगी। उनकी बेटी को उसके ससुराल वाले बुधवार की रात साजिश के तहत रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दिया।और शव ग्रामीणों के सहयोग से जला दिया गया।प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम किशोर यादव ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।जांच के क्रम में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रिंकू देवी को गांव के सहयोग से मिर्तक को जलाया गया।वहीं पुलिस तुरंत करवाई करते हुए पिता के आवेदन पर मृतक के ससुर बिकाऊ चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।एफआईआर में दर्ज आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Comments
Post a Comment