मझौलिया चीनी मिल कर्मी भागीरथ सिंह के मौत पर शोक सभा मे 2 मिनट का मौन ।
मझौलिया
मझौलिया। सड़क दुर्घटना में मृत चीनी मिल कर्मी भागीरथ सिंह(54)वर्ष की आकस्मिक मौत पर बुधवार के दिन दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।शोक सभा की अध्यक्षता जीएम इंजीनियरिंग विजय कुमार दीक्षित ने की।इंडस्ट्रीज के निदेशक सीएल शुक्ला ने श्रमिकों को सेफ्टी टिप्स को दोहराया।उन्होंने कहा कि हमें हर पल सोचना चाहिये कि हमारा परिवार इंतजार कर रहा है।उन्होंने प्रत्येक कामगार को सुरक्षा कवच के घेरे में रहना चाहिये।बताते चले कि बिगत 17 सितंबर की शाम अमवामन के पास बाइक से घर लौट रहे भागीरथ सिंह को मोतिहारी की ओर से आ रही तेज रफ़्तार स्कार्पियो ने रौंद डाला।इसमें भागीरथ की एक टांग टूट गयी तथा सर पर एक गहरा जख्म भर गया।आनन फानन में उसे मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया।परन्तु अत्यधिक रक्त श्राव होने के कारण चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।शोक सभा में जीएम कमर्शियल अजित कुमार, जीएम प्रोडक्शन सर्वेश कुमार दुबे, मैनेजर एचआर रामाकांत मिश्रा,ऑफिसर टाइम ऑफिस एसपी श्रीवास्तव,बाबूलाल ठाकुर, शेख अकबर, उमेश प्रसाद, अनिल कुमार पटेल, विजय कुमार पांडेय, निरंजन कुमार वर्मा समेत सैकड़ों कामगार उपस्थित्त रहे।
मझौलिया
मझौलिया। सड़क दुर्घटना में मृत चीनी मिल कर्मी भागीरथ सिंह(54)वर्ष की आकस्मिक मौत पर बुधवार के दिन दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।शोक सभा की अध्यक्षता जीएम इंजीनियरिंग विजय कुमार दीक्षित ने की।इंडस्ट्रीज के निदेशक सीएल शुक्ला ने श्रमिकों को सेफ्टी टिप्स को दोहराया।उन्होंने कहा कि हमें हर पल सोचना चाहिये कि हमारा परिवार इंतजार कर रहा है।उन्होंने प्रत्येक कामगार को सुरक्षा कवच के घेरे में रहना चाहिये।बताते चले कि बिगत 17 सितंबर की शाम अमवामन के पास बाइक से घर लौट रहे भागीरथ सिंह को मोतिहारी की ओर से आ रही तेज रफ़्तार स्कार्पियो ने रौंद डाला।इसमें भागीरथ की एक टांग टूट गयी तथा सर पर एक गहरा जख्म भर गया।आनन फानन में उसे मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा गया।परन्तु अत्यधिक रक्त श्राव होने के कारण चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।शोक सभा में जीएम कमर्शियल अजित कुमार, जीएम प्रोडक्शन सर्वेश कुमार दुबे, मैनेजर एचआर रामाकांत मिश्रा,ऑफिसर टाइम ऑफिस एसपी श्रीवास्तव,बाबूलाल ठाकुर, शेख अकबर, उमेश प्रसाद, अनिल कुमार पटेल, विजय कुमार पांडेय, निरंजन कुमार वर्मा समेत सैकड़ों कामगार उपस्थित्त रहे।
Comments
Post a Comment