गांधी आश्रम भितिहरवा मे एसएसबी के जवानो।ने चलाया स्वच्छता अभियान ।
गौनाहा बेतिया बिहार
गांधी आश्रम भितिहरवा के परिसर मे 44 वाहनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के जवानों ने स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया । इस मौके पर सीनियर कमान्डर राजेश टिकूल ने बताया कि गांधी का था सपना स्वच्छ भारत हो अपना । गांधी के सपने सकार करने के लिए स्वच्छता को मूलमंत्र बनाना होगा स्वच्छता मे देश की आत्मा बसती है ।स्वच्छता सबके लिए अनिवार्य होना चाहिए । मौके पर डीप्टी कमान्डर शैलेश कुमार डीप्टी कमान्डर सचिन प्रसार सहित दर्जनो एसएसबी के जवान मौजूद थे
गौनाहा बीआरसी में संपन्न हुआ गुरु गोष्टी
गौनाहा बेतिया बिहार
प्रखंड स्थित बीआरसी में संपन्न हुआ गुरु गोष्टी। इस अवशर से उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गगन देव राम ने उपस्थित सभी प्रधानाचार्ययो को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर अपने विद्यालय को स्वच्छ रखने एवं अपने पोषण क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाल कर उनके स्वच्छ भारत के सपना को साकार करने में अपना योगदान देने को निर्देश दिए। वही शिक्षा से संबंधितसे शिक्षा में गुणवत्ता लाने को लेकर विशेष जोर देते हुए छात्र छात्राओं का खाता डीबीटी लिंक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम से जोड़ने के लिए तेजी लाने को लेकर विशेष चर्चा किए ।ईस के साथ ही उन्होंने कहा की ऐसा करने से सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा विभाग के द्वारा दिए गए पोशाक छात्रवृत्ति पुस्तक की राशि के लाभ डायरेक्ट उनके खाते में पहुंच सके। वही इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत डब्ल्यू आई एफ एस के द्वारा प्रत्येक बुधवार को सभी विद्यालय में छात्र छात्राओं को 1 से 5 क्लास के बच्चों को गुलाबी टैबलेट तथा 6 से 9 तक के बच्चों को नीली टैबलेट खिलाने की जानकारी दीगाई। इस अवसर से उपस्थित मध्यान भोजन प्रभारी रवि रंजन कुमार, बीआरपी सदन मिश्रा, संकुल समन्वयक फैयाज आलम, प्रदीप ठाकुर , शिक्षक फेकू राम, सचिन राम, मनोज गिरी, असीम कुमार दास, शैलेंद्र कुमार, आदि उपस्थित रहे।
5 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
गौनाहा,संवाददाता:- बेलवा बहुअरी गाँव मे गौनाहा पुलिस द्वारा शुक्रवार की शाम में छापेमारी कर 5 लीटर अवैध देशी चुलाई के साथ एक शराब कारोबारी पत्थर पटेल को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया । छापेमारी दल का नेतृत्व उपेन्द्र कुमार सिंह कर रहे थे। एसआई सुकन सहनी ने बताया कि जप्ती सूची तैयार कर गौनाहा थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष रामगुलाम यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर शराब कारोबारी को जेल भेजा गया है।
चार वारंटी गिरफ्तार भेजा गया जेल
गौनाहा / मटियारीया थाना के द्वारा थाना क्षेत्र के चरीहानी गांव से चार वारंटी 1 शिवधर कुवर,2 चांदसी कुवर, दोनों पिता स्वर्गीय महादेव कुवर ,3 शिवनाथ कुवर, पिता स्वर्गीय प्रयाग कुवर,4 राजेश कुवर, पिता स्वर्गीय शाहबान कुवर चारों साकीन चरीहानी को शुक्रवार रात्रि करीब 3: 00 बजे भोर मे सभी को पकड़ कर शनिवार की सुबह जेल भेजा दिया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी ने बताया की इन चारों मे दो अभियुक्त आर्म्स एक्ट का अपराधी है वही दो के ऊपर महिला प्रताड़ना के विरुद्ध न्यायालय द्वारा अ जमानती वारंट निर्गत था जो काफी समय से फरार चल रहे थे। जिसके आलोक में थाना प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए इन चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
गौनाहा बेतिया बिहार
गांधी आश्रम भितिहरवा के परिसर मे 44 वाहनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज के जवानों ने स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किया । इस मौके पर सीनियर कमान्डर राजेश टिकूल ने बताया कि गांधी का था सपना स्वच्छ भारत हो अपना । गांधी के सपने सकार करने के लिए स्वच्छता को मूलमंत्र बनाना होगा स्वच्छता मे देश की आत्मा बसती है ।स्वच्छता सबके लिए अनिवार्य होना चाहिए । मौके पर डीप्टी कमान्डर शैलेश कुमार डीप्टी कमान्डर सचिन प्रसार सहित दर्जनो एसएसबी के जवान मौजूद थे
गौनाहा बीआरसी में संपन्न हुआ गुरु गोष्टी
गौनाहा बेतिया बिहार
प्रखंड स्थित बीआरसी में संपन्न हुआ गुरु गोष्टी। इस अवशर से उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गगन देव राम ने उपस्थित सभी प्रधानाचार्ययो को 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर अपने विद्यालय को स्वच्छ रखने एवं अपने पोषण क्षेत्र में प्रभातफेरी निकाल कर उनके स्वच्छ भारत के सपना को साकार करने में अपना योगदान देने को निर्देश दिए। वही शिक्षा से संबंधितसे शिक्षा में गुणवत्ता लाने को लेकर विशेष जोर देते हुए छात्र छात्राओं का खाता डीबीटी लिंक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर सिस्टम से जोड़ने के लिए तेजी लाने को लेकर विशेष चर्चा किए ।ईस के साथ ही उन्होंने कहा की ऐसा करने से सभी छात्र छात्राओं को शिक्षा विभाग के द्वारा दिए गए पोशाक छात्रवृत्ति पुस्तक की राशि के लाभ डायरेक्ट उनके खाते में पहुंच सके। वही इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत डब्ल्यू आई एफ एस के द्वारा प्रत्येक बुधवार को सभी विद्यालय में छात्र छात्राओं को 1 से 5 क्लास के बच्चों को गुलाबी टैबलेट तथा 6 से 9 तक के बच्चों को नीली टैबलेट खिलाने की जानकारी दीगाई। इस अवसर से उपस्थित मध्यान भोजन प्रभारी रवि रंजन कुमार, बीआरपी सदन मिश्रा, संकुल समन्वयक फैयाज आलम, प्रदीप ठाकुर , शिक्षक फेकू राम, सचिन राम, मनोज गिरी, असीम कुमार दास, शैलेंद्र कुमार, आदि उपस्थित रहे।
5 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
गौनाहा,संवाददाता:- बेलवा बहुअरी गाँव मे गौनाहा पुलिस द्वारा शुक्रवार की शाम में छापेमारी कर 5 लीटर अवैध देशी चुलाई के साथ एक शराब कारोबारी पत्थर पटेल को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया । छापेमारी दल का नेतृत्व उपेन्द्र कुमार सिंह कर रहे थे। एसआई सुकन सहनी ने बताया कि जप्ती सूची तैयार कर गौनाहा थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष रामगुलाम यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर शराब कारोबारी को जेल भेजा गया है।
चार वारंटी गिरफ्तार भेजा गया जेल
गौनाहा / मटियारीया थाना के द्वारा थाना क्षेत्र के चरीहानी गांव से चार वारंटी 1 शिवधर कुवर,2 चांदसी कुवर, दोनों पिता स्वर्गीय महादेव कुवर ,3 शिवनाथ कुवर, पिता स्वर्गीय प्रयाग कुवर,4 राजेश कुवर, पिता स्वर्गीय शाहबान कुवर चारों साकीन चरीहानी को शुक्रवार रात्रि करीब 3: 00 बजे भोर मे सभी को पकड़ कर शनिवार की सुबह जेल भेजा दिया गया। इस आशय की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी ने बताया की इन चारों मे दो अभियुक्त आर्म्स एक्ट का अपराधी है वही दो के ऊपर महिला प्रताड़ना के विरुद्ध न्यायालय द्वारा अ जमानती वारंट निर्गत था जो काफी समय से फरार चल रहे थे। जिसके आलोक में थाना प्रशासन द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए इन चारों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
Comments
Post a Comment