झोलाछाप डॉक्टरों कि कट रही है चांदी :- युवा लोजपा जिला अध्यक्ष रिपुसूदन द्विवेदी
चौतरवा, संवाद, सूत्र
बगहा अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में झोलाछाप डाक्टरों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इस बाबत युवा लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष रिपुसूदन द्विवेदी ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों के कारण मरीजों की जान सासत में है । और स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण झोलाछाप डाक्टर चांदी कूट रहे है । प्रत्येक गाव में झोलाछाप डाक्टर झोला मे नकली दवाएं लेकर चलते है और भोले भाले गरीब तबके के लोगों को अपने चंगुल मे फसाकर बेहतर इलाज घर पर हि करने का झांसा देकर इलाज करते है जिससे मरिज का तबियत मे सुधार के बजाय मौत के घाट उतार देते हैं
जिसको लेकर श्री द्विवेदी ने कई बार बगहा sdm को भी आवेदन देकर झोला छाप डॉक्टरों पर करवाई की मांग कि लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उदासीनता के कारण झोलाछाप डाक्टर सरेआम क्लीनिक चलाकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं । स्वास्थ्य विभाग की खुली छूट देने के कारण गावों में यह धंधा का इतना फल फुल रहा हैवही श्री द्विवेदी ने स्वास्थ्य विभागके अला अफसरो से जोर दार मांग किया कि झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ एक अभियान चलाकर क्षेत्र के बगहा, नौरंगिया, वाल्मीकिनगर, धनहा, चौतरवा, पतिलर, परसौनी, इंग्लिशिया, सेमरा, भीतहा, ठकराहा, बांसी, भैरोगंज, चिउटाहाँ, सहित अन्य गावों में एक सप्ताह के अंदर स्थित सभी झोलाछाप डॉक्टरों पर अबिलम्ब कारवाई करने कि मांग की चुकी क्षेत्र मे दर्जनों झोला छाप डॉक्टर फर्जी बोर्ड लगाकर इलाज कर रहे है कई दवा के दुकानो में नशे के व्यापार भी किया जाता हैं । गावों में चल रहे ये क्लीनिक नशेड़ियों की पौध को पैदा करने में जुटे हुए है । श्री द्विवेदी ने बताया कि इस धंधे से गरीब तबके के लोगों की गाढ़ी कमाई को झोला छाप डॉक्टर चुस रहे हैं । गावों में यह धंधा शुरू करने वाले लोग चंद दिनों में ही अमीर हो जाते हैं । दो नंबर के इस काम में ये लोग मोटी कमाई करते हैं । धंधा इतना चंगा है कि कुछ लोग जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले पद पाकर भी इस धधे का मोह नही छोड़ पाते । बताया जा रहा है कि ऐसे ही न जाने कितने झोलाछाप है जो फर्जी डिग्री व डिप्लोमा के आधार पर प्रशासन की आंखों धूल झोंक रहे है ।
चौतरवा, संवाद, सूत्र
बगहा अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में झोलाछाप डाक्टरों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इस बाबत युवा लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष रिपुसूदन द्विवेदी ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों के कारण मरीजों की जान सासत में है । और स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण झोलाछाप डाक्टर चांदी कूट रहे है । प्रत्येक गाव में झोलाछाप डाक्टर झोला मे नकली दवाएं लेकर चलते है और भोले भाले गरीब तबके के लोगों को अपने चंगुल मे फसाकर बेहतर इलाज घर पर हि करने का झांसा देकर इलाज करते है जिससे मरिज का तबियत मे सुधार के बजाय मौत के घाट उतार देते हैं
जिसको लेकर श्री द्विवेदी ने कई बार बगहा sdm को भी आवेदन देकर झोला छाप डॉक्टरों पर करवाई की मांग कि लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उदासीनता के कारण झोलाछाप डाक्टर सरेआम क्लीनिक चलाकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं । स्वास्थ्य विभाग की खुली छूट देने के कारण गावों में यह धंधा का इतना फल फुल रहा हैवही श्री द्विवेदी ने स्वास्थ्य विभागके अला अफसरो से जोर दार मांग किया कि झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ एक अभियान चलाकर क्षेत्र के बगहा, नौरंगिया, वाल्मीकिनगर, धनहा, चौतरवा, पतिलर, परसौनी, इंग्लिशिया, सेमरा, भीतहा, ठकराहा, बांसी, भैरोगंज, चिउटाहाँ, सहित अन्य गावों में एक सप्ताह के अंदर स्थित सभी झोलाछाप डॉक्टरों पर अबिलम्ब कारवाई करने कि मांग की चुकी क्षेत्र मे दर्जनों झोला छाप डॉक्टर फर्जी बोर्ड लगाकर इलाज कर रहे है कई दवा के दुकानो में नशे के व्यापार भी किया जाता हैं । गावों में चल रहे ये क्लीनिक नशेड़ियों की पौध को पैदा करने में जुटे हुए है । श्री द्विवेदी ने बताया कि इस धंधे से गरीब तबके के लोगों की गाढ़ी कमाई को झोला छाप डॉक्टर चुस रहे हैं । गावों में यह धंधा शुरू करने वाले लोग चंद दिनों में ही अमीर हो जाते हैं । दो नंबर के इस काम में ये लोग मोटी कमाई करते हैं । धंधा इतना चंगा है कि कुछ लोग जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले पद पाकर भी इस धधे का मोह नही छोड़ पाते । बताया जा रहा है कि ऐसे ही न जाने कितने झोलाछाप है जो फर्जी डिग्री व डिप्लोमा के आधार पर प्रशासन की आंखों धूल झोंक रहे है ।
Comments
Post a Comment