सियार के काटने से पूजारी गंभीर रूप से घायल 

इनरवा थाना क्षेत्र के सेनवरिया गांव में शिव मंदिर के समीप अहले सुबह एक सियार ने पुजारी को काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पुजारी के हो हल्ला पर ग्रामीण पहुंचे और सियार को मारपीट कर वहां से हटाया। समाजसेवी शेख लालबाबू ने मानवता का परिचय देते हुए गंभीर रूप से घायल पुजारी दुखी साह साकिन लक्ष्मीपुर बाल्मीकिनगर को टेंपू से अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया गया। इधर सीएचसी में रेबीज नहीं होने के कारण घायल पुजारी को रेबीज की सूई नहीं दिया गया। वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ विजय चौधरी ने बताया कि एक हफ्ता से रैबीज का टीका  नहीं है ।स्पेशल मैसेंजर भेजकर जिला मुख्यालय से मंगाया जा रहा है ।तब इसके शिकार मरीजों को रेबीज का सुई दी जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा