इनरवा में हो रहे पुल निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ।


इंडो नेपाल बार्डर के समीप इनरवा थाना से सटे पूरब दोन कैनाल पर बन रहे पुल में अनियमितता को लेकर  ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा।हुआ यूं कि शील कन्सट्रक्टन द्वारा पुल निर्माण कराया जा रहा था। जिसमे लोकल बालू घटिया किस्म का छड़, गिट्टी तथा तथा कम मात्रा मे सीमेंट डालकर मशाला बनाया जा रहा था। जिसको देखकर ग्रामीणों का गुस्सा एकाएक भड़क उठा  तथा ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया। आक्रोशित ग्रामीण नीरज कुमार,राजु दास, राजु अंसारी, अजय कुमार कुशवाहा, मेघनाथ कुमार कुशवाहा, हारुन आलम, अकबर मियां, रबड़ी खातुन, सनोज कुमार, अफजल आलम, बिलार मियां, मन्नु साह आदि ने बताया कि जब हमलोग पुल निर्माण देखने गये तो पुल निर्माण में घटिया किस्म के बालू गिट्टी, कम मात्रा में सीमेंट व सरिया से काम कराया जा रहा था। मना करने पर कार्यरत मिस्त्री महेश कुमार आग बबूला हो गए तरह तरह तरह के धमकी देने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि लोकल बालू का भंडारान रमपुरवा स्थित पेट्रोल पंप के समीप किया गया है तथा ट्रैक्टर से मंगा मंगा कर पुल निर्माण में लगाया जा रहा है।  ग्रामीणों ने बताया कि कार्य स्थल पर अभी तक स्टीमेट बोर्ड भी नही लगाया गया है। ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक लोकल बालू का भंडारण हटाकर सोन सेट के बालू से काम नहीं कराया जाता तथा उचित मात्रा में मटेरियल का प्रयोग नहीं किया जाएगा तब तक हम लोग काम नहीं होने देंगे।वही जेई लालबाबु साह ने बताया कि मामले को जांच कर घटिया किस्म का बालू गिट्टी के इस्तेमाल को रोका जाएगा इसमें कहीं से कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा