शौचालय के निर्माण को लेकर बी सी ने किया जागरूक 

करगहर प्रखंड के ग्राम पंचायत अररूआ के हमीरपुर ,अररूआ ग्राम में शौचालय  विहीन तथा अधूरे शौचालय वाले लाभार्थी के घर जा जाकर समझाते एवं शौचालय के महत्व को बताकर जागरूक करते हुए प्रखंड करगहर के प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह तथा साथ में इस ग्राम पंचायत के विकास मित्र काशीराम तथा ठोरसन पंचायत के विकास मित्र एवं इस ग्राम पंचायत के उप मुखिया तथा वार्ड सदस्य साथ में उपस्थित रहे । जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसे भी व्यक्ति पाएे जिनके पास किसी तरह से जीवन बसर करने भर जमीन है, जिसके कारण वो शौचालय नहीं बना सका है तथा कुछ व्यक्ति वैसे भी मिले जो बिल्कुल हठी  व्यक्ति हैं जो शौचालय नहीं बनाने का ऊंची आवाज में  तेज तेवर में बात करते हैं। फिर भी प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह द्वारा शालीनता से वैसे व्यक्तियों को भी शौचालय के महत्व को बारीकी से समझाने का प्रयास किया गया, उसके बाद ग्राम पंचायत बकसरा के तेंदूनी एवं करवर ग्राम में भ्रमण कर लोगों के बीच शौचालय पूर्ण करने तथा शौचालय बनवाने के लिए काफी आग्रह किए । इस क्रम में कुछ व्यक्तियों ने आश्वासन दिया , तो कुछ व्यक्तियों ने नसीहत नहीं देने का कड़ी तेवर में बात भी किए। दुर्भाग्य है ऐसे लाभार्थियों की सोच एवं समझ पर । देश की आजादी के बाद भी प्रखंड करगहर को ओडीएफ होने के बावजूद भी कुछ ऐसे व्यक्ति मिलते हैं जिसे लाख समझाने के बावजूद भी अपने हठी पर कायम हैं । प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह ऐसे व्यक्तियों के विचार को अपने उच्च अधिकारी को अवगत कराने की बात कही ।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा