स्मार्ट क्लास से निखरेंगा बच्चों के प्रतिभाएं विधायिका।
गौनाहा / मटियारीया डरौल पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्यविद्यालय डरौल में 27 सितंबर को उन्नयन बिहार स्मार्ट क्लास का हुआ उद्घाटन। इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि रामनगर विधायका श्रीमती भागीरथी देवी , विधायक प्रतिनिधि राजेश राम, श्याम गुप्ता, समीउल्लाह साईं, प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा सदस्य, शिक्षक अशर्फी राम, रुस्तम अंसारी, के उपस्थिति में विधायिका द्वारा फिता काटकर स्मार्ट क्लास का किया गया उद्घाटन। इस अवसर से विधायिका भागीरथी देवी ने कही की उन्नयन बिहार स्मार्ट क्लास से निखरेगा छात्र छात्राओं की प्रतिभा । आगे उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा उन्नयन बिहार स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों की कौशल आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा स्मार्ट क्लास के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी छात्र छात्रों को इस क्लास के माध्यम से अपने कौशल प्रतिभा को निखारने का एक बड़ा अवसर मिला है। जिसके लिए शिक्षा विभाग के इस निर्णय के लिए शिक्षा विभाग को अपनी ओर से आभार व्यक्त किए। वहीं इस अवसर पर उपस्थित फैयाज आलम संकुल समन्वयक के द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्मार्ट क्लास की विशेषता एवं पढ़ाई को अपने जीवन शैली में ढालने के लिए कई आसान तर्क दिए गए । वही इस व्यवस्था को विस्तृत करने में विद्यालय शिक्षा समिति एवं विद्यालय के प्रधान शिक्षक नारायण राम, शिक्षक रिजवानुल्लाह अंसारी, नुरुल्लाह अंसारी, राजू कुमार केसरी, शिक्षिका शाबरा खातून, सफीका खातून, ग्रामीण सुनील कुमार, नीरज कुमार शेख मामूल भूप नारायण सोखा , भूलन राम, आदि उपस्थित रहे।
गौनाहा / मटियारीया डरौल पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्यविद्यालय डरौल में 27 सितंबर को उन्नयन बिहार स्मार्ट क्लास का हुआ उद्घाटन। इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि रामनगर विधायका श्रीमती भागीरथी देवी , विधायक प्रतिनिधि राजेश राम, श्याम गुप्ता, समीउल्लाह साईं, प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा सदस्य, शिक्षक अशर्फी राम, रुस्तम अंसारी, के उपस्थिति में विधायिका द्वारा फिता काटकर स्मार्ट क्लास का किया गया उद्घाटन। इस अवसर से विधायिका भागीरथी देवी ने कही की उन्नयन बिहार स्मार्ट क्लास से निखरेगा छात्र छात्राओं की प्रतिभा । आगे उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा उन्नयन बिहार स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों की कौशल आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा स्मार्ट क्लास के माध्यम से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी छात्र छात्रों को इस क्लास के माध्यम से अपने कौशल प्रतिभा को निखारने का एक बड़ा अवसर मिला है। जिसके लिए शिक्षा विभाग के इस निर्णय के लिए शिक्षा विभाग को अपनी ओर से आभार व्यक्त किए। वहीं इस अवसर पर उपस्थित फैयाज आलम संकुल समन्वयक के द्वारा विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्मार्ट क्लास की विशेषता एवं पढ़ाई को अपने जीवन शैली में ढालने के लिए कई आसान तर्क दिए गए । वही इस व्यवस्था को विस्तृत करने में विद्यालय शिक्षा समिति एवं विद्यालय के प्रधान शिक्षक नारायण राम, शिक्षक रिजवानुल्लाह अंसारी, नुरुल्लाह अंसारी, राजू कुमार केसरी, शिक्षिका शाबरा खातून, सफीका खातून, ग्रामीण सुनील कुमार, नीरज कुमार शेख मामूल भूप नारायण सोखा , भूलन राम, आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment