एसएसबी ने शुरू किया 45 दिवसीय सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम।

 बगहा ए एस पी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की की   शुरुआत, कमांडेंट भी रहे मौजूद।


संजय कुमार पांडे संवाद सूत्र बाल्मीकि नगर।


बाल्मीकि नगर स्थित गोल चौक जल संसाधन विभाग के मकान में एसएसबी 21 वी वाहिनी बगहा के द्वारा बेटियों के लिए सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज दीप प्रज्वलित कर अधिकारियों एवं जवानों के मौजूदगी मैं शुरू की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बगहा एएसपी अभियान धर्मेंद्र कुमार झा रहे जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत करने में  अपनी भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि धर्मेंद्र कुमार झा ने बच्चियों अभिभावकों एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों की बराबरी कभी भी बेटे नहीं कर सकते हैं बेटियां हैं आजकल देश की धरोहर के रूप में आगे बढ़ रही है। बच्चियों को संबोधित करते हुए एसएसबी 21 वी वाहिनी के कमांडेंट राजेंद्र भारद्वाज ने लड़कियों के प्रति अपनी सहानुभूति दर्शाते हुए कहा कि बेटियां ही इस समाज का निर्माण करता है बेटियां अगर चाहे तो घर में ही सिलाई कढ़ाई कर अपनी जीविका और बेकारी दोनों को आगे ला सकती है अर्थात बेकारी को दूर कर अपनी जीविकोपार्जन के लिए समाज में आगे बढ़ सकती है। एसएसबी ने लड़कियों के प्रशिक्षण दिलाने के लिए मुख्य रूप से रामा टेक्निकल इंस्टीट्यूट बगहा को इस कार्यक्रम के लिए सुपुर्द किया है। बताते चलें कि रामा टेक्निकल इंस्टीट्यूट बगहा एसएसबी का निजी संस्था है जो इस तरह के प्रशिक्षण कराने में एसएसबी उसका सहायता लेती है। इस कार्यक्रम में उपस्थित थे मुख्य अधिकारियों में कमांडेंट राजेंद्र भारद्वाज डिप्टी कमांडेंट नागमणि सिंह गंडक बैराज 21 वी वाहिनी के कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनीत कुमार एएसआई चंदन सरकार एएसआई संतोष कुमार विनीत मान नेपाल इपीएफ के पुलिस अधिकारी तेज बहादुर ठाकुरी बाल्मीकि नगर वन विभाग के रेंजर महेश प्रसाद गूंज के सदस्य अजय झा सहित एओ अशोक कुमार साहा और मुख्य अतिथि के रूप में बगहा जिला पुलिस के सहायक पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार झा रहे। प्रशिक्षु महिलाओं में मुख्य रूप से इशरत जहां प्रीति कुमारी और रामा टेक्निकल इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर प्रेमलता जनरल डायरेक्टर दिवेश पांडे दीपक कुमार राव रोशन तिवारी एवं केशवकुमार मौजूद रहे। यह सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 सितंबर से लेकर 10 नवंबर तक चलेगा। पर इस प्रशिक्षण पाने वाली लड़कियों में मुख्य रूप से मनीषा कुमारी अंकिता कुमारी रोजी कुमारी भारती कुमारी सहित 25 लड़कियों को सहायक पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार झा ने कीट देकर सम्मानित भी किया और फीता काटकर प्रशिक्षण की शुभारंभ  किया।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा