गांव में दस फीट लंबा अजगर निकलने से अफरा तफरी 

पश्चिम चंपारण जिला के बगहा अनुमंडल क्षेत्र के रामनगर सहित कई इलाकों में खूंखार वन्यजीव के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वनक्षेत्र के जंगलों से निकलकर अजगर, मगरमच्छ और बाघ जैसे जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में पहुंच कर चहलकदमी लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि रामनगर क्षेत्र में लगातार तीन दिनों से कभी मगरमच्छ तो कभी अजगर तो कभी बाघ जैसे विशाल जंगली जानवर नजर आ रहे हैं। बुधवार को रामनगर प्रखंड के सोहसा पंचायत के फुलकौल गांव के ललन राम के घर के समीप सब्जी के खेत में अजगर देखने को मिला। उसी गांव में दस फीट लंबा अजगर निकलने से लोगों में अफरा तफरी व भय का माहौल बन गया। ग्रामीणों के सहयोग से विशाल10 फुट लंबा अजगर को पकड़ा गया, साथ ही बाल्मीकिनगर वीटीआर के वन विभाग टीम को ग्रामीणों के सहयोग से सौंपा गया।  इन दिनों वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व से आए, जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं। ऐसी घटनाएं लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। जिससे लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं और वन विभाग मूक दर्शक बना हुआ हैं।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा