हुनर से बनेगी लडकियां स्वावलंबी-रोटरी क्लब 
   ****************************      



रोटरी क्लब नरकटियागंज द्वारा मतीसरा कुंवर बालिका उच्च विद्यालय+2के  छात्राओं को फ़ाईन आर्ट्स एन्ड हैंडीक्राफ्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया ।गया ।इस शिविर में आर्ट सेंटर एवं कला सेंटर ,नरकटियागंज के मुख्य प्रशिक्षक पुष्पा कुमारी द्वारा लड़कियों को टैडी बीयर, इम्बोस पेंटिंग ,स्टैकिंना फ्लावर एवं आरगंडी फ्लावर की कला का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।अध्यक्ष अवधकिशोर सिन्हा ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण द्वारा लड़कियों को स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रशिक्षण के उपरांत 2 अक्टूबर को लड़कियों द्वारा बनाए कला का मतीसरा कुंवर बालिका उच्च विद्यालय में प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।विद्यालय की छात्रा सलैया खातून,लक्ष्मी कुमारी ,खुशी कुमारी और पायल कुमारी ने इस प्रकार के आयोजन से हमलोगों को काफी खुशी है और इसके लिए रोटरी क्लब को धन्यवाद।इस अवसर पर प्रशिक्षक के रूप में सुमन कुमारी,आराध्या कुमारी,रागनी कुमारी ,रुखसार प्रवीण ,रुकैया कौसर ,रजिया खातून अपना  योगदान दे रहीं हैं।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा