गरीबों के आशियाना पर बारिश बन प्रकृति का टूटा कहर

 क्षेत्र के कई जगह मकान के नीचे दबकर मवेशियों की हुई   मौत



 करगहर    रोहतास    बिहार   --प्रखंड क्षेत्र के कई दिनों लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त -वस्त हो गया है विभिन्न गांवों में गरीबों के आशियाने पर प्रकृति का कहर बारिश बनकर टुटा पड़ा ।जिस बारिश के चलते घर गिरन से प्रखंड कई गांव के लोग बेघर हुए।बताया जाता है कि लगातार हो रही बारिश से रविवार के भोरहरिया में बाउर गांव के विजय राम,भदु राम,महेंद्र राम,संजीत राम,फगुनी राम,जिरखन राम,राजेशराम,मदन राम,गया शर्मा सहित आठ महादलितों के कच्चा मकान भरभरा करा गिर पड़ा,जिसमें दबकर भदु राम की पत्नी का पैर टुट गया ,जबिक बाकी के घरों में सोये लोग बाल बाल बच गए, लेकिन कुछ लोगों की मवेशी घर गिरनेवाले मलबे दबकर घायल हो गई वही वही फगुनी राम की भैंस को मलबे में दबने से मौत हो गई ,और मलबे में ही घर के आवश्यक सामान नष्ट हो गए।पीड़ित लोग ने बताया कि मकान गिरने से काफी नुकसान हो गया है कि हम लोग अपने अपने परिवार को लेकर रहने के लिए कोई और घर नही है,खबर लिखने जाने तक कोई सरकारी कर्मी के द्वारा घटना स्थल हपर पहुंच कर निरिक्षण नही किया गया था ,लेकिन पीडितों व ग्रामीणों के द्वारा बेघर परिवार के रहने के लिए सरकार आपदा से मुवावजा की मांग की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा