एस एस बी ने" डेढ़ किलो हेरोइन" के साथ स्मगलर को धर दबोचा
संजय कुमार पांडे संवाद सूत्र वाल्मीकि नगर।
गंडक बैराज एसएसबी 21 वी वाहिनी के जवानों ने अपने खुफिया सूत्रों के सूचना पर गश्ती के दौरान एक बहुत बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने में सफल हो गया है जिससे पूरे बाल्मीकि नगर में हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि गुरुवार की शाम एसएसबी के खुफिया एजेंसियों के द्वारा गुप्त सूचना मिलने के आधार पर एसएसबी के जवानों एवं अधिकारियों के ऑपरेशन में डेढ़ किलो हेरोइन के साथ नर देवी मंदिर के प्रांगण में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से आए हुए तस्कर को हेरोइन के साथ धर दबोचा। खुफिया एजेंसी को यह सूचना मिली थी कि नर देवी मंदिर के प्रांगण में एक अज्ञात व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में घूम रहा है जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएसबी के जवानों ने जब उस व्यक्ति को पकड़ा और तलाशी की तो उसके पास एक बंडल में पैक जिसका कुल वजन डेढ़ किलो मापा गया हीरोइन पाया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए एसएसबी 21 वी वाहिनी बगहा के कमांडेंट राजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि पकड़ा गया स्मगलर स्टीफन खड़िया पिता बिरसा खड़िया ग्राम बेताली नागेश्वर चाय बागान थाना मेतली जिला जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जो बंगाल से चलकर किसी अन्य स्मगलर से डील करने के उद्देश्य से आया हुआ था वह इसी फिराक में था कि दूसरा स्मगलर आए और उसको इस हीरोइन को हस्तांतरित कर अपना सौदा कर वापस चला जाए लेकिन खुफिया एजेंसियों के चपलता के कारण वह अपने इरादे पर कामयाब नहीं हो पाया। इस बाबत एसएसबी 21 वी वाहिनी गंडक बैराज के कंपनी इंचार्ज सुनीत कुमार ने बताया की स्मगलर और स्मगलिंग का हेरोइन बाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह के हवाले कर दिया गया है पुलिस कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर उस को न्यायिक हिरासत में भेजेगी इस बाबत बाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ कांड संख्या 62/19 धारा 20/21c NDpc के तहत एफ आई आर दर्ज कर आज ही उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.
संजय कुमार पांडे संवाद सूत्र वाल्मीकि नगर।
गंडक बैराज एसएसबी 21 वी वाहिनी के जवानों ने अपने खुफिया सूत्रों के सूचना पर गश्ती के दौरान एक बहुत बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने में सफल हो गया है जिससे पूरे बाल्मीकि नगर में हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि गुरुवार की शाम एसएसबी के खुफिया एजेंसियों के द्वारा गुप्त सूचना मिलने के आधार पर एसएसबी के जवानों एवं अधिकारियों के ऑपरेशन में डेढ़ किलो हेरोइन के साथ नर देवी मंदिर के प्रांगण में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी से आए हुए तस्कर को हेरोइन के साथ धर दबोचा। खुफिया एजेंसी को यह सूचना मिली थी कि नर देवी मंदिर के प्रांगण में एक अज्ञात व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में घूम रहा है जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसएसबी के जवानों ने जब उस व्यक्ति को पकड़ा और तलाशी की तो उसके पास एक बंडल में पैक जिसका कुल वजन डेढ़ किलो मापा गया हीरोइन पाया गया। इस बाबत जानकारी देते हुए एसएसबी 21 वी वाहिनी बगहा के कमांडेंट राजेंद्र भारद्वाज ने बताया कि पकड़ा गया स्मगलर स्टीफन खड़िया पिता बिरसा खड़िया ग्राम बेताली नागेश्वर चाय बागान थाना मेतली जिला जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है जो बंगाल से चलकर किसी अन्य स्मगलर से डील करने के उद्देश्य से आया हुआ था वह इसी फिराक में था कि दूसरा स्मगलर आए और उसको इस हीरोइन को हस्तांतरित कर अपना सौदा कर वापस चला जाए लेकिन खुफिया एजेंसियों के चपलता के कारण वह अपने इरादे पर कामयाब नहीं हो पाया। इस बाबत एसएसबी 21 वी वाहिनी गंडक बैराज के कंपनी इंचार्ज सुनीत कुमार ने बताया की स्मगलर और स्मगलिंग का हेरोइन बाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह के हवाले कर दिया गया है पुलिस कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर उस को न्यायिक हिरासत में भेजेगी इस बाबत बाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ कांड संख्या 62/19 धारा 20/21c NDpc के तहत एफ आई आर दर्ज कर आज ही उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.
Comments
Post a Comment