नवम एवं दशम की द्वितीय सावधिक परीक्षा शुरू 

चौतरवा।बगहा-1प्रखंड के पंचायत राज पतिलार स्थित राजयकृत श्री हरि हर उच्च विद्यालय पतिलार में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दिनांक 24/09/2019 से द्वितीय सावधिक परीक्षा दसवीं और नवी की परीक्षा चल रही हैं। परीक्षा में सत्र 2019-20 में अध्ययनरत छात्र-छात्रा शामिल हुए,वही विद्यालय के प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक श्री घनश्याम मिश्र ने बताया कि बताया कि प्रथम पाली में वर्ग दशम की जबकि द्वितीय पाली में वर्ग नवम की परीक्षा होगी. प्रथम पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर बाद 12.45 बजे तक, जबकि द्वितीय पाली दोपहर बाद 1 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित होगी.   एक नजर परीक्षा कार्यक्रम पर दिनांक वर्ग दशम वर्ग नवम 24 सितंबर अंग्रेजी अंग्रेजी  25 सितंबर मातृभाषा मातृभाषा 26 सितंबर संस्कृत/राष्ट्रभाषा संस्कृत/राष्ट्रभाषा 27 सितंबर सामाजिक विज्ञान सामाजिक विज्ञान  28 सितंबर ऐच्छिक विषय  30 सितंबर गणित गणित 01 अक्तूबर विज्ञान विज्ञान  की परीक्षा जारी रहेगी। उन्होंने ये भी बताया कि यह परीक्षा छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई की प्रति ध्यान आकर्षित करता है।ताकि आने वाली बोर्ड परीक्षा में कठिन से कठिन परिश्रम कर सफलता की ऊंचाइयों को एक नई उड़ान मिले।

Comments

Popular posts from this blog

2017 के आपदा मे छतिग्रस्त सड़कों कि हालात बद से बत्तर

लौरिया नरकटियागंज मार्ग 6 वें दिन भी ठप्प रहा