Posts

आस्था के महापर्व छठ व्रत उदीयमान सूर्य को छठ व्रतियों द्वारा अर्ध्य देकर कि 36 घंटे का निर्जला व्रत की समाप्त

  रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा शेखपुरा जिला में कोरोना काल में भी आस्था का महापर्व छठ व्रत   सूर्य को छठ व्रतियों द्वारा अर्ध्य  देकर कि 36 घंटे का निर्जला व्रत समाप्त हो गया सुबह से छठ घाटों पर धीरे - धीरे काफी संख्या में भीड़ लगने लगी और जैसे ही सूरज की लालिमा धरती पर बिखरने लगी छठ व्रती तालाबों और नदियों में डुबकी लगाकर उदयीमान सूरज को अर्घ्य दिया उसके बाद छठ वृती ठेकुआ का प्रसाद ग्रहण कर उपवास तोड़ी छठ घाटों को शेखपुरा नगर परिषद और बरबीघा नगर परिषद द्वारा  व्यापक रूप से सजाया गया रातोईया, इंदाय, आर्घोती पोखर, सूर्य मंदिर तेउस, इट हरा,के तालाबों और नदियों में छठ की छटा काफी अदभुत है जहां तक सुरक्षा का सवाल है उसमें भी जिला प्रशासन ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है स्वयं सदर एसडीओ एसडीपीओ छठ घाटों का निरीक्षण करते रहें कुल मिलाकर आस्था का महापर्व शनिवार को समापन हो गया।
Image
  बेतिया जिला की खास खबरें         अश्वनी सिंह ,ब्यूरो चीफ बेतिया    बीज वितरण में बरतें पारदर्शिता : सचिव बेतिया  बीज वितरण में पारदर्शिता बरतते हुए वास्तवित किसानों को ही इसका लाभ दिया जाय। बीज का वितरण प्रखंड मुख्यालय स्थित ई-किसान भवन में ही किया जायेगा ताकि किसानों को परेशानी नहीं हो। बीज का वितरण कैंप में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाय तथा इसका फ्लेक्सी-बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाय।   डॉ०  एन. सरवण कुमार ,  सचिव ,  कृषि विभाग ,  बिहार ने कहा कि अच्छी गुणवता वाली बीज का वितरण करने से उत्पादकता में बढ़ोतरी होगी तथा किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि बीज वितरण में किसी भी स्तर पर कोताही या अनियमितता पायी जाती है तो संबंधित पदाधिकारी/कर्मी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। वे समाहरणालय सभागार में आयोजित कृषि पदाधिकारियों की समीक्षात्मक बैठक में बोल रहे थे।   उन्होंने कहा कि डीबीटी रजिस्टे ª शन कार्य अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। कृषि संबंधित सभी योजनाओं का ...
Image
 सम्मान समारोह के माध्यम से शहीदों के परिवारों को किया गया समानित  मो०शमशाद आलम/संवाददाता   करगहर रोहतास  बिहार  श्री महालक्ष्मी पूजा समिति करगहर के द्वारा शहीदों को समर्पित एक दिया शहीदों के नाम तथा शहीद परिवारों का समान समारोह आयोजित किया गया जिस शहीद सम्मान समारोह कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि राज कुमार गुप्ता अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम के द्वारा रूप दीप जलाकर किया गया।उद्घाटन के बाद शहीद  सम्मान समारोह में गोपी बिगहा डेहरी के शहीद रवि रंजन सिंह के पिता रामनाथ यादव,एवं रवि रंजन सिंह के पुत्र शशि कपूर व करगहर थाना के भोखरी गांव के  शहीद स्वर्गीय सदानंद सिंह जी जो झारखंड में दरोगा थे वह दुमका जिला में शहीद हुए थे उनके पिता पूर्व मुखिया हरिगोबिन्द सिंह को   अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता के द् द्वारा पुष्प हार अंग वस्त्र एवं शहीद भगत सिंह की मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया ।जिस कार्यक्रम के अध्यक्षता करगहर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने किया। इस अवसर पर श्री महालक्ष्मी पूजा समिति वीर भगत क्लब के सदस्यों के द्...
Image
 निरज के सामाजिक उद्देश्य को स्कार करने में लगे ग्रामीण   युवा   बिहार पानापुर  क्षेत्र के सतजोरा बाजार बाजार पे आगमी 4 नबम्बर 2019 को होने वाली समाजिक चेनता 2019 को ले कर पुरी तरह से युवाओ की दल तैयारी में लगी हुई है इस ग्रामिण समाजिक चेतना 2019 से क्षेत्र में नई ऊर्जा और नई दिशा मिलेगी। इस क्षेत्र का यह दुशरी ऐतिहासिक प्रस्तुति है जिसमें आप को बता दे की यह एक ग्रामीण युवाओं की सामाजिक परिवर्तित संस्थान, 2007 से युवा एवं  समाजिक विकास के लिए नियमित प्रयासरत उत्कर्ष सामजिक सेवा संस्थान हैं  जिसकी  अस्थापन ग्रामीण क्षेत्र के युवा निरज कुमार सिंह ने समाजिक परिवर्तित उद्देश्य से 2007 में कि गई थी  आज निरज यही से सामाजिक सेवा की शरुआत कर क्षेत्रीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय अस्त्र पे अपने कला का प्रदर्शन कर रहे है फिलहाल निरज कम्बोडिया युवा परिसद में अपनी सामाजिक सेवा दे रहे है इसके पहले, थाईलैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, भारत मे शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला शक्तिकरण, बाल विवाह, बाल मजदूर, नाश मुक्ति, बृद्धा, मानशिक कमजोर, आदिवासी परि...
Image
 वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई गोलीबारी में एक की मौत  डेहरी रोहतास बिहार   CRIME REPORTER PATNA   /  IBNUL KAISH  इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के कटार बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई है. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 2 लोगो के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना हैं. घायलों को डेहरी के एक निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उसे अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है. मृतक धनंजय यादव 32 वर्ष बताया जाता है जबकि घायलो में दीपक यादव एवं अजीत यादव सभी कटार गांव के ही होना बताय जाते है.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुच गई है तथा मामले के छानबीन में जुट गई ह.।रोहतास के पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह ने घटना की आधिकारिक तौर पुष्टि करते हुए बताया कि बालू घाट में दो गुटों में मारपीट हुई है जिसमे एक ब्यक्ति की मौत हो गया है जबकि दो लोग गम्भीर रूप से घायल है।इस वारदात में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए संधिग्ध स्थानों पर सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।लेकिन इस मामले में अभीतक किसी की गिरफ्...
Image
 ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को उजागर करने की जरूरत   बिहारी गौरव संघ द्वारा प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित     करगहर   रोहतास  बिहार   ।बिहारी गौरव संघ के तत्वावधान मे बुधवार को मध्य विद्यालय तोरनी के प्रांगण मे बिहार प्रतिभा सम्मान अभियान का आयोजन किया गया ।उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी ने फीता काटकर किया ।इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शहरो मे ही केवल प्रतिभा नही है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रो मे भी छुपा रूस्तम की तरह प्रतिभा है जिसे उभारने की जरूरत है ।जबतक गावो मे छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित नही किया जाएगा तबतक देश का सर्वांगीण विकास संभव नही है।संस्था की ओर से विद्यालय परिसर मे वृक्षारोपण कराया गया ।शुरूआत बरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र तिवारी ने की।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओ ने अपनी कला का प्रदर्शन किया ।ग्रामीण क्षेत्र के इस विद्यालय मे रोमांचक  कथक नृतक देख सभी दर्शक दातो तले अंगुली दबाने लगे।सभी ने कला प्रदर्शन की भूरी भूरी सराहना की । बिहारी गौरव संघ के सदस्य विश्वजीत तिवारी (बहेरी ), अंकित चौहान (म...
Image
 मारपीट मामले में दो पर प्राथमिकी   करगहर रोहतास बिहार  थाना क्षेत्र के रामपुर कुबेर टोला में दो लोगों में हुई मारपीट के मामले में दो पर प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।जिस मारपीट में घायल महिला जगमानो देवी पति -हरिराम चौधरी के द्वारा  गांव के मुन्ना चौधरी पिता-लक्ष्मण चौधरी व विजय चौधरी पिता स्व०यमुना चौधरी पर मारपीट करने के आरोप लगाती हुई।उन दोनों के विरुद्ध थाने में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।और घायल महिला की इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करायी गई।