आस्था के महापर्व छठ व्रत उदीयमान सूर्य को छठ व्रतियों द्वारा अर्ध्य देकर कि 36 घंटे का निर्जला व्रत की समाप्त
रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा शेखपुरा जिला में कोरोना काल में भी आस्था का महापर्व छठ व्रत सूर्य को छठ व्रतियों द्वारा अर्ध्य देकर कि 36 घंटे का निर्जला व्रत समाप्त हो गया सुबह से छठ घाटों पर धीरे - धीरे काफी संख्या में भीड़ लगने लगी और जैसे ही सूरज की लालिमा धरती पर बिखरने लगी छठ व्रती तालाबों और नदियों में डुबकी लगाकर उदयीमान सूरज को अर्घ्य दिया उसके बाद छठ वृती ठेकुआ का प्रसाद ग्रहण कर उपवास तोड़ी छठ घाटों को शेखपुरा नगर परिषद और बरबीघा नगर परिषद द्वारा व्यापक रूप से सजाया गया रातोईया, इंदाय, आर्घोती पोखर, सूर्य मंदिर तेउस, इट हरा,के तालाबों और नदियों में छठ की छटा काफी अदभुत है जहां तक सुरक्षा का सवाल है उसमें भी जिला प्रशासन ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है स्वयं सदर एसडीओ एसडीपीओ छठ घाटों का निरीक्षण करते रहें कुल मिलाकर आस्था का महापर्व शनिवार को समापन हो गया।